HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. देश मेंं मनाए जाने वाले कुंभ से पहले वृंदावन में क्यों हुई बैठक, जानिए क्या है महत्व

देश मेंं मनाए जाने वाले कुंभ से पहले वृंदावन में क्यों हुई बैठक, जानिए क्या है महत्व

By शिव मौर्या 
Updated Date

वृंदावन। वृंदावन में 12 साल के अन्तराल में यमुना तट पर हरिद्वार कुंभ से पहले होने वाले इस कुंभ पूर्व बैठक के आयोजन की परंपरा की शुरुआत देवकाल से चली आ रही है। वृंदावन में कुंभ से पहले वैष्णव संतों की इस बैठक की परंपरा क्योें, कैसे शुरु हुई। इन सभी सवालों के जवाब और कुंभ पूर्व बैठक के महत्व के बारे में महंत रामस्वरुप ब्रह़्मचारी ने एक खास मुलाकात में बताया। आइए जानते हैं कुंभ पूर्व बैठक के महत्व के बारे में..।

पढ़ें :- टी20​ विश्व कप चैंपियन बनने के बाद सीएम योगी से मिले कुलदीप यादव

अयोध्या कुंज के महंत रामस्वरुप ब्रह्मचारी ने वैदिक सनातन हिन्दू सस्कृति में कुंभ के अनादि कहा जाता है। दैत्यों और देवताओं के बीच अमृत कलश को लेकर संघर्ष हुआ था। गरुणजी जब दैत्यों से अमृत कलश को बचाने के लिए भागे। गरुणजी ने वृंदावन में कदमटेर के वृक्ष पर विश्राम किया था। इसके बाद हरिद्वार, उज्जैन, नासिक एवं प्रयागराज भी गए। तभी से कुंभ के आयोजन की परंपरा प्रारंभ हुई।

उन्होंने बताया कि गरुणजी ने अमृत कलश को देवताओं से सुरक्षित रखा। इसकी खुशी में कुंभ के आयोजन की परंपरा का निर्णय लिया गया। यह किसी व्यक्ति विशेष द्वारा इस परंपरा की शुरुआत न करके यह एक सामूहिक निर्णय था। उस समय के तात्कालिक ऋषिमुनियों ने सामुहिक निर्णय लेकर इस परंपरा की शुरुआत की थी।

कुंभ के आयोजनों का प्रथम निर्णय के लिए वृंदावन में संत महंतों की बैठक हुई। जिसमें कुंभ के आयोजन की परंपरा का निर्णय लिया गया। तभी से यह कुंभ की प्रथम भूमि है। इसलिए कुंभ पूर्व बैठक वृंदावन कुंभ को कहा जाता है।

 

पढ़ें :- अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन ओपन चैंपियनशिप में डॉ. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय ने तीन स्वर्ण व दो कांस्य पदक प्राप्त किया

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...