HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Kuno National Park: कूनो पार्क से बाहर निकलकर गांव में घुसा चीता, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

Kuno National Park: कूनो पार्क से बाहर निकलकर गांव में घुसा चीता, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

कूनो नेशनल पार्क से ओबान नामक चीता के बाहर निकलने के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि चीता गांव की तरफ पहुंच गया है, जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इस चीते का नाम ओबान बताया जा रहा है, जो सितंबर 2022 में नामीबिया से भारत लाया गया था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

 

पढ़ें :- Shocking News:समोसा खाते ही पांच साल के बच्चे की अचानक बिगड़ी तबियत, आलू के बीच मरी छिपकली देख उड़ गए होश

Kuno National Park:  कूनो नेशनल पार्क से ओबान नामक चीता के बाहर निकलने के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि चीता गांव की तरफ पहुंच गया है, जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इस चीते का नाम ओबान बताया जा रहा है, जो सितंबर 2022 में नामीबिया से भारत लाया गया था। फरवरी में इन चीतों को बड़े बाड़ों से खुले जंगल में छोड़ा गया था। मीडिया रिपोर्ट की माने तो ये चीता जिले की विजयपुर तहसील के गोली पुरा और झाड़ बड़ौदा गांव के पास के इलाके में है।

इसको लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं, इसकी सूचना पर वन विभाग की टीम भी पूरी तरह से सक्रिय हो गयी है और ओबान चीते की खोज में जुट गयी है। गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में इन चीतों को छोड़ा था। इन्हें दो महीने तक क्वारंटाइन रखने के बाद बड़े बाड़ों में छोड़ा गया था। फरवरी में ही इन चीतों को बड़े बाड़ों से खुले जंगल में छोड़ा गया है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ का कहना है कि रेस्क्यू जारी है। वन विभाग की टीमें चीते पर नजर बनाए हुए हैं। रेस्क्यू के दौरान ज्यादा छेड़छाड़ नहीं कर सकते हैं। उसे धीरे-धीरे कूनो पार्क में लाने की कोशिश की जा रही है। शाम तक यह चीता कूनो पार्क में पहुंच जाएगा। चीते या किसी नागरिक की सुरक्षा को खतरा पैदा न हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है।

 

पढ़ें :- साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ मुंबई के स्पेशल NIA कोर्ट ने जारी किया वारंट, लिखा- 'ज़िंदा रही तो कोर्ट अवश्य जाऊंगी'

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...