Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमले कर रहर है। कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) भी लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जाने के लिए दिल्ली से चल दिए हैं। उनके साथ दो कांग्रेस के मुख्यमंत्री भी हैं। वहीं, राहुल गांधी (Rahul gandhi) के लखनऊ (Lucknow) पहुंचने से पहले एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दी गयी है। इस बीच यूपी सरकार ने राहुल-प्रियंका समेत पांच लोगों को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत दे दी है।
Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमले कर रहर है। कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) भी लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जाने के लिए दिल्ली से चल दिए हैं। उनके साथ दो कांग्रेस के मुख्यमंत्री भी हैं। वहीं, राहुल गांधी (Rahul gandhi) के लखनऊ (Lucknow) पहुंचने से पहले एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दी गयी है। इस बीच यूपी सरकार ने राहुल-प्रियंका समेत पांच लोगों को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत दे दी है।
साथ ही वहां पहुंचने वालों पर सख्त नजर रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि सिर्फ यात्रियों को ही सिर्फ एयरपोर्ट पर जाने दिया जा रहा है। हालांकि, इस दौरान कुछ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। वहीं, लखीमपुरी खीरी में पीड़ितों से मिलने जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को सीतापुर (Sitapur) में हिरासत में रखने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं, राहुल गांधी (Rahul gandhi) भी लखीमपुर जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हो गए हैं। हालांकि यूपी सरकार ने राहुल गांधी (Rahul gandhi) को लखीमपुर जाने की इजाजत नहीं दी है। जानकारी के मुताबिक उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट पर ही रोक दिया जाएगा।
राहुल गांधी (Rahul gandhi) के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी लखीमपुर खीरी हिंसा में जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों से मिलने के लिए हवाई मार्ग से उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लिए रवाना हुए।