बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, भारतीय राजनीति करियर में अच्छ-अच्छों के छक्के उड़ाने वाले लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav)का अपना एक अलग ही अंदाज है. फिर बात चाहे उनके मजाकिया अंदाज की करें या राजनीति में उनके दव-पेच की, वह हर चीज में माहिर हैं.
Lalu Prasad Yadav biopic: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, भारतीय राजनीति करियर में अच्छ-अच्छों के छक्के उड़ाने वाले लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav)का अपना एक अलग ही अंदाज है. फिर बात चाहे उनके मजाकिया अंदाज की करें या राजनीति में उनके दव-पेच की, वह हर चीज में माहिर हैं.
आपको बता दें, वहीं अब लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) पर फिल्म बनने जा रही है, जो उनके जीवन पर खुलकर बात करेगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात की जानकारी राष्ट्रीय जनता पार्टी ने दी है. उन्होंने बताया कि पिछले 5-6 महीनों से फिल्म पर काम जारी है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- कवि सुरेंद्र शर्मा ने कपिल शर्मा पर कसा तंज,कहा- उन्हें नहीं आता हंसाना , 3-4 लोगों की होती है जरूरत
सूत्र के अनुसार, फिल्म के राइट्स यादव फैमिली से लिए गए हैं, जिसे प्रकाश झा के प्रोडक्शन हाउस प्रोड्यूस करने वाली है. खबरें तो ये भी हैं कि तेजस्वी प्रसाद फिल्म में पैसा लगा रहे हैं और उन्होंने इसके लिए पैसा दे भी दिया है. वहीं जब प्रकाश झा से इस बारे में पूछा गया तो वह जोर जोर से हंसने लगे.