बिहार में शराब बंदी लागू है। खूले तौर पर शराब को बेचने व खरीदने पर पाबंदी है। शराब बंदी की तरह ही रजनीगंधा तुलसी नामक गुटखा (पान मसाला) को बंद करने की अपील बिहार सरकार से की गई है।
पटना। बिहार में शराब बंदी लागू है। खूले तौर पर शराब को बेचने व खरीदने पर पाबंदी है। शराब बंदी की तरह ही रजनीगंधा तुलसी नामक गुटखा (पान मसाला) को बंद करने की अपील बिहार सरकार से की गई है। ये अपील किया है बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप यादव ने।
तेज प्रताप यादव ने एक ट्वीट किया है। जिसमे उन्होंने लिखा है कि नीतीश चचा जी ये दारू बंदी बहुत हुई अब जरा रजनीगंधा तुलसी भी बंद करवाये ..कही आप भी तो मुँह में रजनीगंधा और कदमो में दुनिया वाली बात पर यकीन नहीं कर रहे। मुहिम- बंद करो रजनीगंधा तुलसी।
नीतीश चचा जी ये दारू बंदी बहुत हुई…अब जरा रजनीगंधा तुलसी भी बंद करवाये ..कही आप भी तो मुँह में रजनीगंधा और कदमो में दुनिया वाली बात पर यकीन नही कर रहे।
मुहिम- बंद करो रजनीगंधा तुलसी
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 11, 2022
पढ़ें :- स्क्वाड्रनों की गंभीर कमी से जूझ रही है वायुसेना, कैग-संसदीय समिति की रिपोर्ट में पायलटों की कमी और सही ट्रेनिंग न मिलने का किया जिक्र
उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चाचा कह कर संबोधित करते हुए शराबबंदी की तर्ज पर रजनीगंधा तुलसी को बंद करने की मार्मिक अपील की है। इतना ही नहीं तेज के अनुसार अगर मुख्यमंत्री इस बात पर गंभीरता से विचार नहीं करते तो वो भी इस गुटखे के टैग लाइन मुँह में रजनीगंधा और कदमो में दुनिया वाली बात पर शायद यकीन करते हैं।
उन्होंने रजनीगंधा और तुलसी को बिहार में बंद कराने की बात को एक मुहिम के रुप में सबके सामने रखा है। बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप अपनी अलग अलग रचनात्मकताओं समेत मजाकियां कृत्य व स्वभाव के लिए जानें जाते हैं। वो कभी कृष्ण बन कर मुरली बजाते तो कभी शिव का रुप धारण कर त्रिशुल लिये भी नजर आ जाते हैं।