कार कंपनी Lamborghini भारत में अब बड़ी अवसर के तलाश में है। साल 2021 में कंपनी ने 69 कारों की रिकॉर्ड बिक्री और सेल की और साथ ही 86 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज का थी। जिसके बाद देश में हाइब्रिड गाड़ियों को पेश करने के अपने प्लान पर काम कर रही है।
कार कंपनी Lamborghini भारत में अब बड़ी अवसर के तलाश में है। साल 2021 में कंपनी ने 69 कारों की रिकॉर्ड बिक्री और सेल की और साथ ही 86 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज का थी। जिसके बाद देश में हाइब्रिड गाड़ियों को पेश करने के अपने प्लान पर काम कर रही है।
बता दें कि सीईओ स्टीफन विंकेलमैन (CEO Stephen Winkelmann) ने कहा कि हम भारत में कई महिनों से अवसर की तलाश कर रहे हैं। लेकिन अब लग रहा है कि यह हमारे लिए बेहतरीन अवसर है। जिसको लेकर हम काम कर रहे है। ऐसे में हमार में पास अवसर भी हैं भविष्य भी।
विंकेलमैन (winkelman) ने कहा कि भारत में कंपनी के विकास के लिए एक बड़ा अवसर है, क्योंकि भारतीय बाजार बहुत तेजी से विकास कर रहा है. पिछले साल प्रतिशत के मामले में कंपनी ने भारत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हासिल की है। यह दिखाता है कि भारत में काफी अवसर है।
इसी क्रम में स्टीफन विंकेलमैन (Stephen Winkelman) ने कहा कि भारतीय बाजार में युवा उद्यमियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हमारे पास पहले से ही अल्ट्रा हाई नेट-वर्थ व्यक्तियों की दूसरी पीढ़ी है और भारत में उनकी औसत आयु की तुलना में कम है। हमें लगता है कि आने वाले वर्षों में भारतीय बाजार में भी मांग बढ़ रही है।