HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Landmine explosion in Afghanistan: अफगानिस्तान में बारूदी सुरंग में विस्फोट, तीन बच्चों की मौत, दो घायल

Landmine explosion in Afghanistan: अफगानिस्तान में बारूदी सुरंग में विस्फोट, तीन बच्चों की मौत, दो घायल

तालिबान के शासन के बाद अफगानिस्तान में अराजकता का माहौल बना हुआ है। अफगानिस्तान से आए दिन विस्फोट, हत्या की खबरें आती रहती है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

 Landmine explosion in Afghanistan : तालिबान के शासन के बाद अफगानिस्तान में अराजकता का माहौल बना हुआ है। अफगानिस्तान से आए दिन विस्फोट, हत्या की खबरें आती रहती है। बीते शुक्रवार को अफगानिस्तान के पूर्वी वर्दक प्रांत में उस समय अफरातफरी मच गई जब पिछले युद्धों में बची मोर्टार बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया। इस घटना में तीन बच्चों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये।

पढ़ें :- EU welcomes Gaza ceasefire : यूरोपीय संघ ने गाजा में युद्ध विराम समझौते का स्वागत किया

खबरों के अनुसार, बच्चों का एक समूह शुक्रवार को सैयदाबाद जिले में खिलौने जैसे उपकरण के साथ खेल रहा था, जब उसमें अचानक विस्फोट हो गया, जिससे तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान के पूर्वी लोगर प्रांत में पिछले सप्ताह इसी तरह के एक विस्फोट में तीन बच्चों की मौत हो गई थी। अफगानिस्तान कथित तौर पर दुनिया के सबसे अधिक खदान-दूषित देशों में से एक है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...