HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Lava ने भारत में लॉन्च किए नए ईयरबड्स, यूजर्स को मिलेगा हाई बेस साउंड का अनुभव

Lava ने भारत में लॉन्च किए नए ईयरबड्स, यूजर्स को मिलेगा हाई बेस साउंड का अनुभव

Lava Probuds 22 Launch: भारत में लावा कंपनी ने Probuds 22 को लॉन्च किया हैं। कंपनी के इन नए ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स की कीमत 1,399 रुपये है। कंपनी का दावा है कि यूजर्स को Probuds 22 में हाई बेस साउंड आउटपुट मिलेगा। इसके अलावा ईयरबड्स में प्रो-गेम मोड और दमदार बैटरी भी दी गई है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Lava Probuds 22 Launch: भारत में लावा कंपनी ने Probuds 22 को लॉन्च किया हैं। कंपनी के इन नए ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स की कीमत 1,399 रुपये है। कंपनी का दावा है कि यूजर्स को Probuds 22 में हाई बेस साउंड आउटपुट मिलेगा। इसके अलावा ईयरबड्स में प्रो-गेम मोड और दमदार बैटरी भी दी गई है।

पढ़ें :- SpaDeX Docking Update: इसरो एक और इतिहास रचने के करीब; 3 मीटर तक करीब आए दोनों उपग्रह

जानकारी के मुताबिक, Lava Probuds 22 दो कलर ऑप्शन फ्रॉस्ट व्हाइट और स्पेस ब्लैक में उपलब्ध है। ये ईयरबड्स Quad Mic ENC तकनीक के साथ आता है। इसमें यूजर्स को फास्ट चार्जिंग, 50 घंटे का प्लेबैक, स्वेट और वॉटर रेस्सिटेंट जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। इसमें 500mah की बैटरी मिलती है। 10 मिनट की चार्जिंग पर इसमें 2 घंटे का म्यूजिक प्लेटाइम मिलेगा।

इसके प्रत्येक ईयरबड की बैटरी 46 एमएएच की है। जिनके लिए टाइप-सी चार्जिंग जैक (Type-C Charging Jack) उपलब्ध है। इसको फुल होने में 90 मिनट का समय लगता है। स्वेट और वॉटर रेस्सिटेंट के लिए इसमें IPX4 दी गई है। इसमें 12mm डायनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं।

Lava Probuds 22 में ब्लूटूथ वर्जन 5.3 और स्नैप-कनेक्ट तकनीक दी गई है। इसमें नॉइस आइसोलेशन फीचर दिया गया है। साथ ही वॉयस अस्सिटेंट सपोर्ट, मोनो और स्टीरियो कॉलिंग सपोर्ट भी मिल रहा है। यह iOS, एंड्रॉइड, लैपटॉप, म्यूजिक प्लेयर, स्मार्ट टीवी समेत अन्य ब्लूटूथ डिवाइसेज के साथ कंपेटिबल है।

इन ईयरबड्स 1 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी दी गई है। साथ ही 2 साल की अतिरिक्त वारंटी दी गई है। ये लावा ऑफलाइन स्टोर और लावा ई-स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

पढ़ें :- VIP Number Apply Online: अपनी नई गाड़ी के लिए चाहते हैं VIP नंबर, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...