LPG Price Hike : देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में इजाफा किया गया है। जबकि सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस (Domestic Cooking Gas) के दाम में कोई इजाफा नहीं किया गया है।
LPG Price Hike : देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में इजाफा किया गया है। जबकि सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस (Domestic Cooking Gas) के दाम में कोई इजाफा नहीं किया गया है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) के मुताबिक ये बढ़ोतरी 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) पर हुई है और इसके दाम में 21 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया है।
जानें नई कीमतें
1 दिसंबर 2023 से दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) के लिए 1796.50 रुपये चुकाने होंगे जबकि इससे पिछले महीने दाम 1775.50 रुपये प्रति सिलेंडर थे। कोलकाता में नई कीमत है 1908.00 रुपये, मुम्बई में 1749.00 रुपये तथा चेन्नई में 1968.50 रुपये।
पिछले महीने भी बढ़े थे दाम
1 नवंबर को भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) के दाम में 101.50 रुपये का इजाफा किया गया था। 1 अक्टूबर को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) 1731.50 रुपये का था। इसके बाद 16 नवंबर को कमर्शियल गैस (Commercial Gas) के दाम कम हुए थे और ये 57.05 रुपये सस्ता होकर 1775.50 रुपये पर आ गया था।
घरेलू रसोई गैस
घरेलू रसोई गैस (Domestic Cooking Gas) की कीमत में आखिरी बार अगस्त के आखिरी दिन बदलाव देखने को मिला था जब सरकार ने सिलेंडर के दाम में 200 रुपए कम कर दिए थे।