Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ के काकोरी कोतवाली क्षेत्र के कूड़ा प्लांट मार्ग पर स्थित तारपीन तेल की फैक्ट्री (Turpentine oil factory) में शुक्रवार को आग लग गयी है। जानकारी मिल रही है कि तारपीन तेल की फैक्ट्री (Turpentine oil factory) में भीषण आग लग गयी है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया है। आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को दी गई।
Lucknow News: यूपी (UP)की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के काकोरी कोतवाली क्षेत्र के कूड़ा प्लांट मार्ग पर स्थित तारपीन तेल की फैक्ट्री (Turpentine oil factory) में शुक्रवार को आग लग गयी है। जानकारी मिल रही है कि तारपीन तेल की फैक्ट्री (Turpentine oil factory) में भीषण आग लग गयी है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया है। आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को दी गई।
सूचना मिलते ही मौके फायर ब्रिगेड की गाड़ियां (Fire Brigade Vehicles) रवाना हो गयी हैं। आसपास भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। लाखों के नुकसान का अनुमान है। सूत्रों की मानें तो अवैध तरीके से तारपीन तेल फैक्ट्री (Turpentine oil factory) संचालित हो रही थी फिलहाल सच क्या है, यह जांच के बाद ही पता चलेगा।