HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News : राजधानी लखनऊ में तेज हवाओं से आम की फसल चौपट, मौसम से डरे बागवान

Lucknow News : राजधानी लखनऊ में तेज हवाओं से आम की फसल चौपट, मौसम से डरे बागवान

यूपी (UP) की राजधानी व आसपास के कई जिलों में रविवार से धूल भरी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है। इस वजह से राजधानी और उससे सटे इलाकों में तेज हवाओं से आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग (Weather Department) के भविष्यवाणी व आसमान में बादलों की आवाजाही और हवाओं के चलने से बागवान डरे हुए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) की राजधानी व आसपास के कई जिलों में रविवार से धूल भरी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है। इस वजह से राजधानी और उससे सटे इलाकों में तेज हवाओं से आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग (Weather Department) के भविष्यवाणी व आसमान में बादलों की आवाजाही और हवाओं के चलने से बागवान डरे हुए हैं। किसानों बताया कि इससे पहले भी ओलावृष्टि के चलते आम की फसल को नुकसान पहुंचा था। आम के पेड़ों में बौर असमय ही टूट गया था।

पढ़ें :- UP Legislature Session : गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर यूपी विधानसभा में हंगामा, सपा विधायकों ने जमकर की नारेबाजी

रही सही कसर रविवार को आई तेज हवाओं के चलते बड़ी मात्रा में आम की फसल लगभग चौपट हो गई है। बागवान बताते हैं कि इस बार आम की फसल काफी अच्छी आई थी लेकिन, बीच-बीच में आंधी व कुछ इलाकों में ओलावृष्टि से आम के किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जानकार बताते हैं कि अभी आम का साइज काफी छोटा है, ऐसे में बारिश और मौसम नम होने से आम की फसल में रोग लगने का खतरा भी बढ़ जाता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...