HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News : सुभासपा पिता-पुत्र की पार्टी बनी, प्रदेश उपाध्यक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए दिया इस्तीफा

Lucknow News : सुभासपा पिता-पुत्र की पार्टी बनी, प्रदेश उपाध्यक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए दिया इस्तीफा

Lucknow News : यूपी निकाय चुनाव 2023 (UP Civic Elections 2023) से पहले ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को बड़ा झटका लगा है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP)  के प्रदेश उपाध्यक्ष शशि प्रकाश सिंह (Shashi Prakash Singh)  ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि सुभासपा (SBSP) आज केवल पिता-पुत्र की पार्टी बन चुकी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Lucknow News : यूपी निकाय चुनाव 2023 (UP Civic Elections 2023) से पहले ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को बड़ा झटका लगा है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP)  के प्रदेश उपाध्यक्ष शशि प्रकाश सिंह (Shashi Prakash Singh)  ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि सुभासपा (SBSP) आज केवल पिता-पुत्र की पार्टी बन चुकी है। ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) निम्न स्तर पर उतर कर मात्र अपने परिवार के लिए राजनीतिक वजूद तलाशते नजर आ रहे हैं। ऐसी उद्देश्यविहीन पार्टी के मैं तमाम पदों से इस्तीफा देता हूं।

पढ़ें :- BJP एक ऐसी पार्टी है जिसमें मुलायम, मायावती जी को मुख्यमंत्री बनाया, संजय निषाद और अनुप्रिया पटेल को नेता: ओम प्रकाश राजभर

शशि प्रकाश सिंह (Shashi Prakash Singh) ने इस्तीफा देते हुए कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bhartiya Samaj Party) आज अपनी नीतियों से भटक चुकी है। पुत्र मोह में पड़कर ओमप्रकाश राजभर अपने ही समाज के भक्षक बन चुके हैं। कार्यकर्ताओं के पसीने से सींचकर खड़ी हुई सुभासपा (SBSP) स्वार्थ के समुंदर में गोते लगा रही है। शशि प्रकाश सिंह (Shashi Prakash Singh) मुन्ना के इस्तीफे को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP)  और ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के लिए निकाय चुनाव से पहले बडे़ झटके रूप में देखा जा रहा है।

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद ओम प्रकाश राजभर का बड़ा एक्शन, प्रदेश से लेकर ब्लॉक तक की इकाइयों किया भंग

उन्होंने आगे कहा कि सुभासपा (SBSP) आज केवल पिता-पुत्र की पार्टी बन चुकी है हैं। हमारे जीवन का लक्ष्य और संकल्प पूर्वांचल का विकास, आर्थिक, सामाजिक उत्थान रहा है। इसके लिए वह आगामी नौ मई को महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य पर एक बड़ा ऐलान करेंगे और अपनी पुरानी मांग पूर्वांचल राज्य का गठन और आर्थिक आधार पर आरक्षण प्रदान किए की लड़ाई को नया आयाम देंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...