HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News : मुहर्रम के जुलूस को आज से लेकर 17 जुलाई तक बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, ऐसा है डायवर्जन

Lucknow News : मुहर्रम के जुलूस को आज से लेकर 17 जुलाई तक बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, ऐसा है डायवर्जन

यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में 8वीं, 9वीं व 10वीं मुहर्रम के जुलूस को लेकर सोमवार से बुधवार तक पुराने लखनऊ में यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। सोमवार को शाम सात बजे से जुलूस की समाप्ति तक यातायात में बदलाव रहेगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में 8वीं, 9वीं व 10वीं मुहर्रम के जुलूस को लेकर सोमवार से बुधवार तक पुराने लखनऊ में यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। सोमवार को शाम सात बजे से जुलूस की समाप्ति तक यातायात में बदलाव रहेगा।

पढ़ें :- UP Legislature Session : गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर यूपी विधानसभा में हंगामा, सपा विधायकों ने जमकर की नारेबाजी

ऐसी रहेगी व्यवस्था

– यातायात पुलिस के मुताबिक मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) चौराहे से कोई भी वाहन मेफेयर तिराहा (विक्टोरिया स्ट्रीट), नक्खास की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह चौक या मेडिकल कॉलेज होकर जा सकेगा।

नक्खास तिराहे से कोई भी वाहन मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) चौराहा या टुड़ियागंज तिराहे की ओर नहीं जाएगा। यह नादान महल रोड, रकाबगंज पुल होकर जा सकेगा।

– मेफेयर तिराहा चौक से किसी भी प्रकार के वाहन नक्खास, विक्टोरिया स्ट्रीट की ओर नहीं जा सकेंगे। ये कश्मीरी मोहल्ला होते हुए जा सकेंगे।

पढ़ें :- Lucknow: चारबाग स्टेशन से किडनैप हुए 5 साल के बच्चे की रेप के बाद हत्या; गोमतीनगर में मिली डेड बॉडी, एक गिरफ्तार

– टुड़ियागंज तिराहे से कोई भी वाहन नक्खास या गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज की ओर नहीं जा सकेगा। यह बाजारखाला, लालमाधव (हैदरगंज) होकर जाएगा।

– मंसूर नगर तिराहा से टुड़ियागंज या शिया यतीम खाना, टापेवाली गली की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। ये कश्मीरी मोहल्ला होकर जा सकेंगे।

– लाल माधव (हैदरगंज) तिराहे से नक्खास की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेगा। ये वाहन ऐशबाग या बुलाकी अड्डा होकर जा सकेंगे।

– रकाबगंज पुल चौराहे से कोई भी वाहन यहियागंज होते हुए नक्खास की ओर नहीं जा सकेगा। ये वाहन मेडिकल कॉलेज या नाका होकर जा सकेंगे।

पढ़ें :- Lucknow News: विकासनगर में एक बार फिर धंसी सड़क, बीस फिट गहरे गड्डे को भरने के लिए लगाया गया बैरिकेड
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...