HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News : मुहर्रम के जुलूस को आज से लेकर 17 जुलाई तक बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, ऐसा है डायवर्जन

Lucknow News : मुहर्रम के जुलूस को आज से लेकर 17 जुलाई तक बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, ऐसा है डायवर्जन

यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में 8वीं, 9वीं व 10वीं मुहर्रम के जुलूस को लेकर सोमवार से बुधवार तक पुराने लखनऊ में यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। सोमवार को शाम सात बजे से जुलूस की समाप्ति तक यातायात में बदलाव रहेगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में 8वीं, 9वीं व 10वीं मुहर्रम के जुलूस को लेकर सोमवार से बुधवार तक पुराने लखनऊ में यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। सोमवार को शाम सात बजे से जुलूस की समाप्ति तक यातायात में बदलाव रहेगा।

पढ़ें :- Lucknow News: रिटायर अफसर की बदमाशों ने लूट ली चेन, अखिलेश यादव ने सरकार पर कसा तंज

ऐसी रहेगी व्यवस्था

– यातायात पुलिस के मुताबिक मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) चौराहे से कोई भी वाहन मेफेयर तिराहा (विक्टोरिया स्ट्रीट), नक्खास की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह चौक या मेडिकल कॉलेज होकर जा सकेगा।

नक्खास तिराहे से कोई भी वाहन मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) चौराहा या टुड़ियागंज तिराहे की ओर नहीं जाएगा। यह नादान महल रोड, रकाबगंज पुल होकर जा सकेगा।

– मेफेयर तिराहा चौक से किसी भी प्रकार के वाहन नक्खास, विक्टोरिया स्ट्रीट की ओर नहीं जा सकेंगे। ये कश्मीरी मोहल्ला होते हुए जा सकेंगे।

पढ़ें :- Good Initiative : पितृ पक्ष में मानसिक रूप से दिव्यांग और बेसहारा बच्चियों को भोजन व उपहार भेंटकर पितरों को किया याद

– टुड़ियागंज तिराहे से कोई भी वाहन नक्खास या गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज की ओर नहीं जा सकेगा। यह बाजारखाला, लालमाधव (हैदरगंज) होकर जाएगा।

– मंसूर नगर तिराहा से टुड़ियागंज या शिया यतीम खाना, टापेवाली गली की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। ये कश्मीरी मोहल्ला होकर जा सकेंगे।

– लाल माधव (हैदरगंज) तिराहे से नक्खास की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेगा। ये वाहन ऐशबाग या बुलाकी अड्डा होकर जा सकेंगे।

– रकाबगंज पुल चौराहे से कोई भी वाहन यहियागंज होते हुए नक्खास की ओर नहीं जा सकेगा। ये वाहन मेडिकल कॉलेज या नाका होकर जा सकेंगे।

पढ़ें :- Lucknow News : मनकामेश्वर मंदिर में बाहर का प्रसाद चढ़ाना बैन, गर्भगृह में चढ़ा सकेंगे सिर्फ ये चीजें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...