लग्जरी कार BMW पहले से ही बहुत महंगा आता है। लेकिन वहीं कार निर्माता ने गाड़ियों का दाम बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो के तहत M सीरीज और 7 सीरीज के तहत आने वाली गाड़ियों की कीमत को बढ़ा दिया है।
लग्जरी कार BMW पहले से ही बहुत महंगा आता है। लेकिन वहीं कार निर्माता ने गाड़ियों का दाम बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो के तहत M सीरीज और 7 सीरीज के तहत आने वाली गाड़ियों की कीमत को बढ़ा दिया है।
वहीं अब सेडान कार X3 SUV के लिए भी आप को मोटी रकम देना होगा। दूसरी तरफ, 7 सीरीज में दाम बढ़ाने के साथ ही इसके 745Le xड्राइव को लाइनअप से हटा दिया गया है।
कीमतों में बढ़ोतरी की बात करें तो BMW के 7 सीरीज और M सीरीज के दो मॉडल की कीमत को बढ़ा दिया गया है।
बताया जा रहा है कि BMW ने हाल ही में ऑल-इलेक्ट्रिक i4 सेडान कार को भारत में लॉन्च किया था। रेंज के मामलें में यह भारत में मिलने वाली किसी भी इलेक्ट्रिक कार से ज्यादा रेंज देती है। कंपनी ने इसमें काफी शानदार फीचर्स दिया है। जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। इसमें ब्लैंक्ड-ऑफ किडनी ग्रिल, एल-शेप्ड टेल लाइट्स और तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक सैफायर, स्काईस्क्रेपर ग्रे और मिनरल व्हाइट दिया है।