मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023( Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) के लिए सोमवार को भारतीय जनता पार्टी(BJP) ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Tomar) को भी विधानसभा चुनाव का टिकट दिया गया है। वह दिमनी सीट से चुनाव लड़ेंगे।
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023( Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) के लिए सोमवार को भारतीय जनता पार्टी(BJP) ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Tomar) को भी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections ) का टिकट दिया गया है। वह दिमनी सीट से चुनाव लड़ेंगे।
इन 39 उम्मीदवारों में कई सांसद भी शामिल हैं। वहीं, तीन केंद्रीय मंत्रियों को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है।पार्टी ने जिन सांसदों को विधानसभा चुनाव (Assembly Elections ) के लिए टिकट दिया है। उनमें कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रह्लाद पटेल, गणेश सिंह, राकेश सिंह, रीति पाठक और सांसद उदयप्रताप सिंह शामिल हैं।
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijay Vargiy) को बीजेपी ने विधानसभा चुनाव(Assembly Elections) में उम्मीदवार बनाया है। वह सतना से सांसद गणेश सिंह सतना सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। सीधी से सांसद रीति पाठक सीधी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है। उन्हें नरसिंहपुर से टिकट दिया गया है।
बता दें कि इससे पहलें बीजेपी ने 17 अगस्त को पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी। बीजेपी अब तक 78 उम्मीदवारों के नाम जारी कर चुकी है।