HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 : बीजेपी ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, नरेंद्र तोमर समेत तीन केंद्रीय मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारा

Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 : बीजेपी ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, नरेंद्र तोमर समेत तीन केंद्रीय मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारा

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023( Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) के लिए सोमवार को भारतीय जनता पार्टी(BJP) ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Tomar) को भी विधानसभा चुनाव का टिकट दिया गया है। वह दिमनी सीट से चुनाव लड़ेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली:  मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023( Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) के लिए सोमवार को भारतीय जनता पार्टी(BJP) ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Tomar) को भी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections ) का टिकट दिया गया है। वह दिमनी सीट से चुनाव लड़ेंगे।

पढ़ें :- एनसीपी शरद पवार गुट के नेता एकनाथ खडसे ने राजनीति से संन्यास को ऐलान, बेटी को चुनाव जितवाने की जनता से की अपील

पढ़ें :- Elon Musk और Trump का याराना देख डरे X यूजर्स! एक मिलियन से ज्यादा लोग Bluesky पर हुए शिफ्ट

इन 39 उम्मीदवारों में कई सांसद भी शामिल हैं। वहीं, तीन केंद्रीय मंत्रियों को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है।पार्टी ने जिन सांसदों को विधानसभा चुनाव (Assembly Elections ) के लिए टिकट दिया है। उनमें कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रह्लाद पटेल, गणेश सिंह, राकेश सिंह, रीति पाठक और सांसद उदयप्रताप सिंह शामिल हैं।

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijay Vargiy) को बीजेपी ने विधानसभा चुनाव(Assembly Elections) में उम्मीदवार बनाया है। वह सतना से सांसद गणेश सिंह सतना सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। सीधी से सांसद रीति पाठक सीधी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है। उन्हें नरसिंहपुर से टिकट दिया गया है।

बता दें कि इससे पहलें बीजेपी ने 17 अगस्त को पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी। बीजेपी अब तक 78 उम्मीदवारों के नाम जारी कर चुकी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...