इंदौर। मध्य प्रदेश के सीधी में हुए दर्दनाक हादसे में अभी तक 39 शवों को बरामद कर लिया गया है। मृतकों में 12 छात्र भी थे। ये सभी रेलवे की परीक्षा देने सतना जा रहे थे। राहत और बचाव कार्य की टीमें नहर में तालशी अभियान चला रहीं हैं।
बताया जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। बताया जा रहा है कि बस में कुल 54 लोग सवार थे, जिसमें से 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं, इस दर्दनाक हादसे के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपना सभी कार्यक्रम रद्द कर दिया है।
इसके साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये आर्थिक मदद का ऐलान किया है। सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट किया, ‘इस दुर्घटना में हमारे जो भाई-बहन नहीं रहे, उनके परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल दी जाएगी। मेरी अपील है कि सभी धैर्य रखें। दुःख की इस घड़ी में मैं और प्रदेश की जनता आपके साथ है।’