HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज:कंबाइन मशीन की चपेट में आने से बालक की मौत

महराजगंज:कंबाइन मशीन की चपेट में आने से बालक की मौत

परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़ौली निवासी धर्मेन्द्र वर्मा के पुत्र अमरजीत उर्फ किशन वर्मा (5) की बृहस्पतिवार की शाम लगभग पांच बजे कंबाइन मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई।

By विजय चौरसिया 
Updated Date

महराजगंज: परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़ौली निवासी धर्मेन्द्र वर्मा के पुत्र अमरजीत उर्फ किशन वर्मा (5) की बृहस्पतिवार की शाम लगभग पांच बजे कंबाइन मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद कंबाइन चालक व मजदूर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव व कंबाइन को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम अमरजीत सिवान में धान की फसल की कटाई कर रही कंबाइन मशीन के पीछे धान की बाली बीन रहा था। उसी दौरान मशीन पीछे करते समय पहिया के नीचे दब गया व मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कंबाइन चालक व मजदूर मौका देखकर फरार हो गए। मृतक दो भाई व एक बहन मे सबसे छोटा था। छोटे पुत्र की मौत के बाद माता संजू देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। पिता धर्मेन्द्र गोरखपुर में मजदूरी करता है।

पढ़ें :- जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब नौतनवा के तहसील अध्यक्ष बने अतुल जायसवाल

सीओ नौतनवा अनुज सिंह ने कहा कि कंबाइन मशीन को कब्जे मे ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट 

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...