HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज:महिला अस्पताल में सीएमओ को लगा पहला टीका, डीएम ने जांची व्यवस्था

महराजगंज:महिला अस्पताल में सीएमओ को लगा पहला टीका, डीएम ने जांची व्यवस्था

By Editor-Vijay Chaurasiya 
Updated Date

महराजगंज जिले में तीन केंद्रो पर कोरोना का टीका लगा। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। वहीं अधिकारियों ने टीकाकरण स्थल पर व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा टीकाकरण के शुभारंभ का सीधा प्रसारण अधिकारियों ने देखा। पीएम मोदी के संबोधन के बाद टीकाकरण का शुभारंभ हुआ। विशेष निगरानी के बीच टीकाकरण के बाद सभी लोगों को अच्छा महसूस हुआ तब उन्हें जाने की अनुमति दी गई। वहीं महिला अस्पताल में डीएम ने टीकारण का फीता काटकर शुभारंभ किया।

पढ़ें :- Lucknow HMPV Virus : लखनऊ में महिला HMPV पॉजिटिव मिली, मरीज को KGMU से बलरामपुर अस्पताल किया गया रेफर

महिला अस्पताल में पहला टीका सीएमओ डॉ. एके श्रीवास्तव एवं दूसरा टीका एसीएमओ डॉ. विवेक को लगा। इसके बाद तीसरा टीका स्वास्थ विभाग के बड़े बाबू को लगाया गया। सभी लोगों ने टीकाकरण के बाद अच्छा महसूस किया। सीएमओ ने कहा कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है।

महिला अस्पताल में टीकाकरण के दौरान एसडीएम साई तेजा सिलम, डॉ. आईए अंसारी,सीएमएस, डॉ. एके राय, डॉ. केपी सिंह, संतोष श्रीवास्तव, नागेंद्र पांडेय, लवली वर्मा, सूर्य प्रताप सिंह, डीपीएम नीरज सिंह, श्रीभागवत सिंह, डॉ. एबी त्रिपाठी, शालिनी त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

पनियरा सीएचसी में पहला टीका डॉ. बीर विक्रम को लगा। दूसरा टीका डॉ. अधिदेव को लगा। बृजमनगंज सीएचसी पर पहला टीका आंगनबाड़ी सत्या को लगा। दूसरा टीका आंगनबाडी सुभावती देवी लगा। इस दौरान एसडीएम फरेंदा राजेश जायसवाल, सीएचसी अधीक्षक संतोष कुमार दुबे मौजूद रहे।

पढ़ें :- आखिर पुलिस का रवैया इतना असंवेदनशील कैसे? लखीमपुर खीरी पुलिस की कार्यशैली पर प्रियंका मौर्य ने उठाया सवाल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...