नौतनवा नगर मे स्थित बचपन ए.प्ले.स्कूल व ए.बी. इंटर नेशनल स्कूल के तत्त्वाधान में दिवाली सेलिब्रेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान व विशिष्ट अतिथि नौतनवा नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष नायला खान रही।
महराजगंज:: नौतनवा नगर मे स्थित बचपन ए.प्ले.स्कूल व ए.बी. इंटर नेशनल स्कूल के तत्त्वाधान में दिवाली सेलिब्रेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान व विशिष्ट अतिथि नौतनवा नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष नायला खान रही।
कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा बच्चो द्वारा पटाखों से बचने व प्रदूषण न फैलाने हेतू जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बताया कि “हम सबको विदेशी बस्तुओ को त्याग कर दीपावली में मिट्टी के दिये जलाने चाहिए इससे एक तरफ जहां वातावरण शुद्ध होगा वही हमारे कुम्हार भाइयों की भी दीपावली रंगीन व रोशनी से परिपूर्ण होगी।
वही श्रीमती खान ने कहा कि “दीपावली रोशनी का पर्व है इसको आपसे भाईचारे के साथ हसी- खुशी के साथ मिलकर मनाना चाहिए।
स्कूल की डायरेक्टर मिस अंजली ने बताया कि “हम सबको अपने वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रदूषण करने वाली वस्तुओं से परहेज करना चाहिए।
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक बीरेन्द्र तिवारी, प्रधानाचार्य बिपाशा मुखर्जी अध्यापक आयुष, साक्षी,चन्दा, शोभना, नौशाबा, जकी, प्रियांशू के अलावा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी बिजय चौरसिया की रिपोर्ट