महराजगंज से सटे भारत- नेपाल सीमा के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मी नगर गाँव के टोला खजुरिया है। जो रोहिणी नदी के तट पर बसा हुआ है। उक्त टोले पर सोमवार की शाम को प्रभारी कोतवाल सोनौली महेंद्र यादव पुलिस टीम के साथ जैसे ही पहुंचे।
सोनौली महराजगंज :: महराजगंज से सटे भारत- नेपाल सीमा के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मी नगर गाँव के टोला खजुरिया है। जो रोहिणी नदी के तट पर बसा हुआ है। उक्त टोले पर सोमवार की शाम को प्रभारी कोतवाल सोनौली महेंद्र यादव पुलिस टीम के साथ जैसे ही पहुंचे। नदी के तट पर बसे गांव के लोग एकत्रित हो गए। जब प्रभारी कोतवाल ने बताया कि वह उनके साथ दीवाली मनाने आए हैं, तो ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना ना रहा।
नदी के किनारे झुग्गी झोपड़ी डालकर निवास करने वाले मछुआरा परिवारों को उन्होंने मोमबत्ती, पटाखे, फुलझड़ी और मिठाई उपहार स्वरूप देकर उनके साथ स्वयं खड़ा होकर दीप प्रज्वलित कर उनके खुशी में शरीक होकर उन्हें अपनेपन का एहसास कराया। जिसके कारण उनके खुशी का ठिकाना न रहा।
दीपावली के इस पावन पर्व पर उक्त टोले पर पहली बार किसी पुलिस अधिकारी को अपने बीच पाकर उनके प्रसन्नता का ठिकाना न रहा। कुछ तो इस कदर प्रसन्न हुए कि उनकी आंखें भी छलक आयी। कोतवाली प्रभारी महेंद्र यादव ने कहा कि हर घर जगमग हो तभी दीवाली है। इसीलिए इन लोगों के बीच आकर इनकी हौसला अफजाई की गई।
गांव के गणेश निषाद, रामसेवक निषाद, हरिश्चंद्र निषाद, शैलेंद्र कुमार ने कहा कि यह पहला अवसर है कि कोई पुलिस अधिकारी हमारे बीच हमारी खुशियों में शरीक हुआ है। मेरे साथ दीप जलाया। यह हमारे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है।महिलाओं ने भी काफी खुशी का इजहार किया और कहा कि इस अवसर को हम भूल नहीं पाएंगे। इस मौके पर ग्राम प्रधान अखिलेश यादव भी मौजूद रहे.
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट