HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज:घर में घुसे प्रेमी को पीटकर पुलिस को सौंपा

महराजगंज:घर में घुसे प्रेमी को पीटकर पुलिस को सौंपा

श्यामदेउरवां थानाक्षेत्र के एक गांव में देर रात को प्रेमिका से मिलने उसके घर गए युवक की प्रेमिका के परिजनों ने लात-घूसों से पिटाई की तथा बाद में पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

By विजय चौरसिया 
Updated Date

महराजगंज: यूपी के महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थानाक्षेत्र के एक गांव में देर रात को प्रेमिका से मिलने उसके घर गए युवक की प्रेमिका के परिजनों ने लात-घूसों से पिटाई की तथा बाद में पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के मुताबिक रात प्रेमिका के परिजन खाना खाने के बाद सोने चले गए। इसी बीच प्रेमिका से मिलने के लिए युवक उसके घर में घुस गया। भोर में लगभग चार बजे जब वह घर से बाहर निकल रहा था, तभी प्रेमिका की मां ने उसे देख लिया और पकड़ लिया।

पढ़ें :- जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब नौतनवा के तहसील अध्यक्ष बने अतुल जायसवाल

उसके बाद परिजनों ने उसकी जमकर धुनाई कर दिया। शोर सुनकर मोहल्ले के लोगों की भीड़ लग गई। प्रेमिका के परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष आनन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...