श्यामदेउरवां थानाक्षेत्र के एक गांव में देर रात को प्रेमिका से मिलने उसके घर गए युवक की प्रेमिका के परिजनों ने लात-घूसों से पिटाई की तथा बाद में पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
महराजगंज: यूपी के महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थानाक्षेत्र के एक गांव में देर रात को प्रेमिका से मिलने उसके घर गए युवक की प्रेमिका के परिजनों ने लात-घूसों से पिटाई की तथा बाद में पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के मुताबिक रात प्रेमिका के परिजन खाना खाने के बाद सोने चले गए। इसी बीच प्रेमिका से मिलने के लिए युवक उसके घर में घुस गया। भोर में लगभग चार बजे जब वह घर से बाहर निकल रहा था, तभी प्रेमिका की मां ने उसे देख लिया और पकड़ लिया।
उसके बाद परिजनों ने उसकी जमकर धुनाई कर दिया। शोर सुनकर मोहल्ले के लोगों की भीड़ लग गई। प्रेमिका के परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष आनन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।