HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज:ग्राम प्रधान ने एसआई पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

महराजगंज:ग्राम प्रधान ने एसआई पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

नौतनवा तहसील क्षेत्र के बैरवा चंदनपुर के ग्राम प्रधान मकसूद आलम ने रविवार को ग्रामीणों के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवां अनुज कुमार सिंह को शिकायती पत्र सौंपा।

By विजय चौरसिया 
Updated Date

नौतनवां महराजगंज: नौतनवा तहसील क्षेत्र के बैरवा चंदनपुर के ग्राम प्रधान मकसूद आलम ने रविवार को ग्रामीणों के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवां अनुज कुमार सिंह को शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने खोरिया बाजार चौकी पर तैनात एसआई पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है।

पढ़ें :- जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब नौतनवा के तहसील अध्यक्ष बने अतुल जायसवाल

मकसूद आलम ने बताया कि गांव में दो पक्षों में कहासुनी हुई थी। एक पक्ष ने पुलिस चौकी पर शिकायती पत्र दिया था। मामले की जानकारी के लिए उन्हें चौकी पर बुलाया गया था। गांव के दो संभ्रांत लोगों के साथ वह चौकी पर पहुंचे। इसी दौरान गांव में मारपीट का दूसरा प्रकरण सामने आ गया। एसआई चौकी पहुंचे लोगों को अपशब्द बोलने लगे तो उन्होंने विरोध किया।

इसके बाद एसआई ने उनके साथ भी अभद्रता की। इस मौके पर अब्दुल्लाह खान,शहनवाज अहमद, सरफराज अहमद,अजीजुर्हमान, अब्दुल कुद्दुस, रईस अहमद, जबीउल्लाह खान, तनवीर अहमद, साजिद अली, शैलेश आदि मौजूद रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...