अजित पवार गुट के इस कदम का शरद पवार ने जमकर विरोध भी किया। बावजूद इसके अजित पवार गुट के विधायक दूसरी बार शरद पवार से मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में मिलें। शरद पवार पहले से ही वाईबी चव्हाण सेंटर में मौजूद थे। शरद पवार गुट के जितेंद्र आव्हाड, जयंत पाटिल और रोहित पवार भी उनसे मिलने वाईबी सेंटर पहुंचे। इस मुलाकात के बाद अजित पवार खेमे के नेता प्रफुल्ल पटेल का बयान आया है।
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में लगातार सियासी उल्टफेर देखने को मिल रहे हैं। एनसीपी में टूट में बाद अजित पवार (Ajit Pawar) शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं। साथ ही वो डिप्टी सीएम भी बन गए हैं। इस दौरान उन्होंने एनसीपी पर भी अपना दावा ठोक दिया। अजित पवार गुट के इस कदम का शरद पवार (Sharad Pawar) ने जमकर विरोध भी किया। बावजूद इसके अजित पवार गुट के विधायक दूसरी बार शरद पवार (Sharad Pawar) से मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में मिलें।
शरद पवार पहले से ही वाईबी चव्हाण सेंटर में मौजूद थे। शरद पवार (Sharad Pawar) गुट के जितेंद्र आव्हाड, जयंत पाटिल और रोहित पवार भी उनसे मिलने वाईबी सेंटर पहुंचे। इस मुलाकात के बाद अजित पवार खेमे के नेता प्रफुल्ल पटेल का बयान आया है।
उन्होंने कहा कि, आज अजित पवार, सुनील तटकरे और मैंने वाईबी चव्हाण सेंटर में शरद पवार (Sharad Pawar) से मुलाकात की। हमने उनसे फिर से एनसीपी को एकजुट रखने का अनुरोध किया और उन्होंने हमारी बात सुनी लेकिन इस पर कुछ कहा नहीं। बता दें कि, इससे पहले रविवार को अजित पवार, छगन भुजबल, आदिति तटकरे, हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, दिलीप वलसे पाटिल, सुनील तटकरे, संजय बनसोडे और प्रफुल पटेल शरद पवार से मिलने पहुंचे थे।