महाराष्ट्र में एक बार फिर से सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में ताकत के लिए रस्साकशी जारी है। रविवार को अजित पवार ने अपने आवास एनसीपी नेताओं की बैठक बुलाई।
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में एक बार फिर से सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में ताकत के लिए रस्साकशी जारी है। रविवार को अजित पवार ने अपने आवास एनसीपी नेताओं की बैठक बुलाई। इस मीटिंग के बाद अजित पवार सीधे राजभवन पहुंच गए। बताया जा रहा है कि अजित एनडीए में शामिल होने वाले हैं और इसके लिए राकांपा के अपने समर्थन वाले विधायकों का पत्र लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे हैं।
इस बीच महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे भी राजभवन पहुंच गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजभवन पहुंचे अजित पवार के साथ पहले से ही राकांपा के कई विधायक मौजूद हैं। एनडीए को समर्थन देने के बाद अजित पवार और छगन भुजबल सरकार में मंत्रीपद की शपथ ले सकते हैं।