टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस इन दिनों एक्ट्रेस किम शर्मा को डेट करने की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। दोनों को गोवा में स्पॉट किया गया जहां उनके बीच खासी नजदीकी देखी जा सकती है। किम से पहले लिएंडर एक्ट्रेस महिमा चौधरी के साथ भी रलेशन में रहे थे। जिस पर अब महिमा ने रिएक्शन दिया है।
नई दिल्ली: टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस इन दिनों एक्ट्रेस किम शर्मा को डेट करने की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। दोनों को गोवा में स्पॉट किया गया जहां उनके बीच खासी नजदीकी देखी जा सकती है। किम से पहले लिएंडर एक्ट्रेस महिमा चौधरी के साथ भी रलेशन में रहे थे। जिस पर अब महिमा ने रिएक्शन दिया है।
महिमा चौधरी इन दिनों बंगाली थ्रिलर मूवी ‘डार्क चॉकलेट’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी दौरान महिमा ने बताया कि लिएंडर ने उन्हें धोखा दिया था। ‘वो एक अच्छे खिलाड़ी तो हैं लेकिन अच्छे इंसान नहीं हैं’। दरअसल लिएंडर महिमा के साथ रिश्ते में रहते हुए संजय दत्त की पहली पत्नी रिया पिल्लई के भी करीब चले गए थे।
लिएंडर पेस के धोखे पर महिमा चौधरी का छलका दर्द, ‘वो अच्छे खिलाड़ी लेकिन अच्छे इंसान नहीं’ महिमा ने बताया कि ‘मुझे जब पता चला कि उनकी जिन्दगी में कोई और भी है तो मैं बहुत शॉक्ड रह गई। उनके जाने से मेरी जिन्दगी में कोई असर नहीं पड़ा, मैं और ज्यादा मैच्योर हो गई थी’। महिमा ने लिएंडर से अपनी राहें अलग कर लीं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- पहली नजर में इस हीरो को दिल दे बैठी थीं तब्बू,आज भी 53 साल की उम्र में हैं कुंवारी
उधर लिएंडर अपनी गर्लफ्रेंड रिया के साथ लिव-इन में अमेरिका रहने लगे। महिमा ने कहा कि ‘मुझे पता था कि जो लिएंडर ने उनके साथ किया एक दिन वो रिया के साथ भी करेंगे’। महिमा ने साल 2006 में आर्किटेक्ट बॉबी मुखर्जी से शादी कर ली। शादी के कुछ महीनों बाद है बेटी अरियाना का जन्म हुआ। हालांकि बॉबी के साथ भी महिमा की शादी ज्यादा नहीं टिक सकी और 2013 में महिमा उनसे अलग हो गईं हालांकि उन्होंने बॉबी से तलाक नहीं लिया है।
लेकिन अपनी बेटी की परवरिश वो खुद ही करतीं हैं। उन्होंने कहा कि सिंगल मदर होने की वजह से उन्हें फिल्मों से दूरी बनानी पड़ी। लिएंडर पेस के धोखे पर महिमा चौधरी का छलका दर्द, ‘वो अच्छे खिलाड़ी लेकिन अच्छे इंसान नहीं’ महिमा की फिल्म ‘डार्क चॉकलेट’ रियल लाइफ बेस्ड कहानी है, महिमा इसमें इंद्राणी मुखर्जी का किरदार कर रही है, ये फिल्म शीना मर्डर केस पर बनी है।