HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Mahindra Scorpio Classic Boss Edition :  त्योहारी सीजन में लॉन्च हुआ महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस एडिशन, जानें खासियत

Mahindra Scorpio Classic Boss Edition :  त्योहारी सीजन में लॉन्च हुआ महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस एडिशन, जानें खासियत

त्योहारी सीजन के चलते महिंद्रा ने स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Mahindra Scorpio Classic Boss Edition : त्योहारी सीजन के चलते महिंद्रा ने स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है।  इस नए एडिशन के साथ, इस दमदार एसयूवी में डीलर-लेवल एक्सेसरीज़ के फिटमेंट सहित अंदर से बाहर तक ब्लैक-आउट एलिमेंट्स का लाभ मिलता है। जो इसे रेगुलर मॉडल से बेहतर बनाते हैं। हालांकि अभी तक इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है।

पढ़ें :- MotoSoul 2024 : मोटोसोल में अनवील हुई टीवीएस रोनिन , आरटीआर 310-आधारित कस्टम मोटरसाइकिलें

दरवाज़ों के लिए रेन वाइज़र
बाहर की तरफ़, स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस एडिशन में फ्रंट ग्रिल, बम्पर, बोनट स्कूप, फ़ॉग लैंप, साइड इंडिकेटर्स, टेललैंप्स, रियर रिफ्लेक्टर, डोर हैंडल, रियर क्वार्टर ग्लास और हेडलैंप पर डार्क क्रोम गार्निश है। इसके अलावा, ORVMs में कार्बन फाइबर इफ़ेक्ट के साथ डार्क क्रोम फ़िनिश है। फिर सभी दरवाज़ों के लिए रेन वाइज़र हैं।  इस एडिशन के साथ, SUV में डायनामिक गाइडलाइन्स फीचर के साथ रियर पार्किंग कैमरा भी दिया गया है।

इंजन
इस एडिशन में 2 mHawk 2.2L डीजल इंजन दिया गया है, जो 130 hp की पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...