Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. घर पर बनाइए बाजार की तरह चाऊमीन बच्चों से लेकर बड़ों तक को आएगा पसंद

घर पर बनाइए बाजार की तरह चाऊमीन बच्चों से लेकर बड़ों तक को आएगा पसंद

By प्रिया सिंह 
Updated Date

सर्दियों के मौसम में बाजार में सारी सब्जियां उपलब्ध रहती है और इन दिनों लोग ज्यादा खाते पीते भी हैं| आज हम आपके बीच लेकर आए हैं  चाऊमीन बनाने की रेसिपी के बारे में जो स्वाद में बेहद लजीज होता है

पढ़ें :- Soybean Chili Recipe: सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है सोयाबीन चिली, बड़े ही नहीं बच्चे भी कहेंगे वाह

सामग्री

चाऊमीन

मटर

टमाटर

पढ़ें :- Pav Bhaji Recipe: चटोरी जुबान को चखाएं स्ट्रीट स्टाइल पाव भाजी एट होम, बनाने का ये है बेहद आसान तरीका

पत्ता गोभी

शिमला मिर्च

गाजर

मिर्च

नमक स्वाद अनुसार

पढ़ें :- Ghee Benefits on Empty Stomach : रोज सुबह खाली पेट खाएं एक चम्मच घी, कई परेशानियां होगी छूमंतर

सोसोया सॉस

विनेगर

बनाने की विधि

सबसे पहले चाऊमीन को उबाल लें फिर एक लड़ाई में हल्का सा तेल गर्म करें इसमें कटी हुई पत्ता गोभी शिमला मिर्च प्याज डालकर अच्छे से भूने फिर चाऊमीन को कढ़ाई में डालें उसके ऊपर सोया सॉस व नगर ऑर्गेनो डालकर फ्राई करें आप इसे हरी चटनी के साथ या फिर लाल चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं|

क्या हुआ बच्चों से लेकर बड़ों तक में काफी पसंद किया जाता है यह बनाने में भी काफी आसान होता है सर्दियों के मौसम में मटर बाजार में भारी मात्रा में उपलब्ध होता है|

पढ़ें :- Gobhi Manchurian Recipe: ऐसे घर पर बनाये गोभी मंचूरियन, बहार के खाने को कहेंगे टाटा बाय
Advertisement