HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Gobhi Manchurian Recipe: ऐसे घर पर बनाये गोभी मंचूरियन, बहार के खाने को कहेंगे टाटा बाय

Gobhi Manchurian Recipe: ऐसे घर पर बनाये गोभी मंचूरियन, बहार के खाने को कहेंगे टाटा बाय

गोभी मंचूरियन का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। अमूमन हम सभी मार्केट जाकर मंचूरियन का स्वाद चखना पसंद करते हैं। बाजार में मिलने वाले गोभी मंचूरियन का स्वाद काफी अच्छा होता है, बल्कि वह देखने में भी बेहद ही डिलिशियस नजर आते हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Gobhi Manchurian Recipe: गोभी मंचूरियन का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। अमूमन हम सभी मार्केट जाकर मंचूरियन का स्वाद चखना पसंद करते हैं। बाजार में मिलने वाले गोभी मंचूरियन का स्वाद काफी अच्छा होता है, बल्कि वह देखने में भी बेहद ही डिलिशियस नजर आते हैं। बाजार में मिलने वाले गोभी मंचूरियन को परफेक्ट टच देने के लिए उसमें फूड कलर का इस्तेमाल किया जाता है।

पढ़ें :- Kitchen Hacks: कुकर में दाल बनाते समय बाहर बहने लगती है या नहीं लगती सीटी, तो ये टिप्स करें फॉलो

हालांकि, इसके कारण सेहत को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। हाल ही में, कर्नाटक सरकार से इसके खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। कर्नाटक हेल्थ डिपार्टमेंट ने गोबी मंचूरियन में रोडामाइन-बी फूड कलरिंग एजेंट के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगा दी है।

उनका कहना है कि इन फूड कलर्स का इस्तेमाल करने से मेटाबॉलिज्म और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। अब अगर आप गोभी मंचूरियन का स्वाद चखना चाहते हैं तो इसे खुद घर पर ही बना सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको गोभी मंचूरियन बनाने की आसान रेसिपी के बारे में बता रहे हैं-

गोभी मंचूरियन के लिए सामग्री

बैटर के लिए

  • 2 – 2.5 कप फूलगोभी
  • एक चौथाई कप कॉर्न स्टार्च
  • एक चौथाई कप मैदा
  • 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  • 2 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
  • 2 चम्मच टमाटर केचअप
  • नमक और काली मिर्च स्वादानुसार
  • पानी

सॉस के लिए

  • 1 बड़ा चम्मच तेल
  • 1 चम्मच अदरक कुटा हुआ
  • 1 चम्मच लहसुन कुटा हुआ
  • आधा कप प्याज बारीक कटा हुआ
  • एक चौथाई कप शिमला मिर्च
  • 1 बड़ा चम्मच सोया सॉस
  • 2 चम्मच रेड चिली सॉस
  • एक चौथाई कप टोमैटो सॉस
  • 1 बड़ा चम्मच व्हाइट डिस्टिल्ड विनेगर
  • 2 बड़े चम्मच हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  • 2 बड़े चम्मच हरा प्याज बारीक कटा हुआ
  • नमक स्वाद अनुसार

गोभी मंचूरियन बनाने की विधि

  • गोभी मंचूरियन बनाने के लिए फूलगोभी को साफ करके मीडियम साइज के टुकड़ों में काट लें।
  • आप गर्म पानी में थोड़ा सा नमक डालें। अब इसमें गोभी के फूलों डालकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अब पानी निकाल दें और पूरी तरह छान लें। उन्हें पेपर टॉवल से थपथपा कर सुखा लें।
  • अब बैटर तैयार करेंगे।
  • इसके लिए एक बाउल में कॉर्नस्टार्च, मैदा, अदरक-लहसुन का पेस्ट, केचअप, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, नमक और काली मिर्च डालें।
  • गाढ़ा, चिकना घोल बनाने के लिए थोड़ा-थोड़ा पानी डालें।
  • अब इस बैटर में फूलगोभी के फूल डालें और टॉस करके कोट करें।
  • अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे गर्म करें।
  • इसके बाद, धीरे-धीरे गोभी के फूलों को एक-एक करके डालें और उन्हें मीडियम आंच पर कुरकुरा और सुनहरा होने तक डीप फ्राई करें। इसके अलावा, फूलों को बैचों में तलें, इसे ज्यादा मात्रा में न डालें, बस एक बार में 7-8 फूल डालें।
  • इसी तरह सभी फूलगोभी के फूलों को डीप फ्राई कर लें।
  • अब हम मंचूरियन के लिए सॉस बनाएंगे। इसके लिए एक पैन में तेल डालकर गर्म करें।
  • अब इसमें लहसुन और अदरक डालकर 20 सेकंड तक भूनें। इसके अलावा, प्याज और शिमला मिर्च डालें। तेज़ आंच पर 30-90 सेकंड तक चलाते हुए भूनें।
  • अब इसमें एक-एक करके सभी सॉस डालें, फिर सिरका डालें और मिश्रण को टॉस करते रहें।
  • अंत में, तले हुए फूलगोभी के फूल डालें और जब तक सॉस के साथ यह अच्छी तरह मिक्स ना हो जाए, तब तक इसे हिलाएं।
  • अब इसे प्लेट में निकालें और हरा धनिया और हरे प्याज़ से सजाएं।
  • आप इस गोभी मंचूरियन को गरमा-गरम सर्व करें

पढ़ें :- Make Amla Mojito at home : गर्मियों में घर में ऐसे बनाएं आंवला मोजिटो, शेफ संजीव कपूर से जानिये इसकी आसान रेसिपी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...