1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Make Amla Mojito at home : गर्मियों में घर में ऐसे बनाएं आंवला मोजिटो, शेफ संजीव कपूर से जानिये इसकी आसान रेसिपी

Make Amla Mojito at home : गर्मियों में घर में ऐसे बनाएं आंवला मोजिटो, शेफ संजीव कपूर से जानिये इसकी आसान रेसिपी

आमतौर पर यह ड्रिंक होटलो और रेस्टोरेंटो में खूब मंहगी मिलती है लेकिन आप इस मॉकटेल को असानी से घर में बना सकते है। शेफ संजीव कुमार इसकी रेसिपी लेकर आये। तो चलिए जानते है फेमस शेफ संजीव कपूर की यह रेसिपी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

गर्मियों के मौसम में ठंडा पीने की बहुत अधिक इच्छा होती है चाहे वो शरबत हो , लस्सी या फिर और ड्रिंक..आज हम आपके लिए घर में मोजिटो बनाने का तरीका लेकर आये है।

पढ़ें :- Sattu Laddu recipe: गर्मियों में सत्तू का लड्डू खाने से शरीर को मिलेगी ताजगी और ठंडक, ये है इसकी रेसिपी

आमतौर पर यह ड्रिंक होटलो और रेस्टोरेंटो में खूब मंहगी मिलती है लेकिन आप इस मॉकटेल को असानी से घर में बना सकते है। शेफ संजीव कुमार इसकी रेसिपी लेकर आये। तो चलिए जानते है फेमस शेफ संजीव कपूर की यह रेसिपी।

पढ़ें :- Corn Snacks: शाम की चाय का स्वाद दोगुना करने के लिए ट्राई करें मक्के की नमकीन, ये है इसकी आसान रेसिपी

आंवला मोजिटो बनाने के लिए सामग्री

5-6 आंवला
½ कप चीनी
नमक स्वाद अनुसार
¼ छोटा चम्मच ब्लैक स्लैट
1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
½ छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर
½ छोटा चम्मच काला नमक
रिमिंग के लिए नींबू का टुकड़ा
सजावट के लिए नींबू के टुकड़े
आवश्यकतानुसार बर्फ के टुकड़े
पीने का सोडा आवश्यकतानुसार
सजावट के लिए पुदीने की टहनी

आंवला मोजिटो बनाने का तरीका

4 आंवले मोटे-मोटे काट लीजिए और बाकी 2 आंवले बारीक काट लीजिए। 1 कप पानी गर्म करें और इसमें मोटा कटा हुआ आंवला डालें और 2-3 मिनट तक पकाएं। बर्फ के ठंडे पानी में छान लें और एक तरफ रख दें।

उसी पैन में बारीक कटा हुआ आंवला डालें, चीनी, नमक डालें और चीनी घुलने तक पकाएं और पूरी तरह से ठंडा होने दें। उबले हुए आंवले को ब्लेंडर जार में डालें, ¼ कप पानी डालें और बारीक पेस्ट बना लें।

पढ़ें :- make Dhokla for fasting: नवरात्रि व्रत में ट्राई करें समा के चावल और साबूदाने का ढोकला, ये है इसकी आसान रेसिपी

एक प्लेट में लाल मिर्च पाउडर लें, उसमें भुना जीरा पाउडर, काला नमक और नमक डालें। अच्छी तरह से मलाएं।गिलास को नींबू के टुकड़े से घेरें और गिलास को तैयार मसाले के मिश्रण में डुबोएं।आंवले के पेस्ट को एक बाउल में छान लें।

सर्विंग गिलास में छना हुआ आँवला का रस डालें, बर्फ के टुकड़े, नींबू के टुकड़े, पुदीने की टहनी, आँवला चीनी की चाशनी डालें और अंत में ऊपर से पीने का सोडा डालें। इसे आंवले और पुदीने से सजाएं। औऱ आनंद लें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...