HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Make Pav Bhaji Masala at Home: घर में इस तरह से बनाएं पावभाजी का मसाला, होटल रेस्टोरेंट का स्वाद जाएंगी भूल

Make Pav Bhaji Masala at Home: घर में इस तरह से बनाएं पावभाजी का मसाला, होटल रेस्टोरेंट का स्वाद जाएंगी भूल

अगर आप भी घर में पावभाजी बनाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको मार्केट से पावभाजी का मसाला खरीदने की जरुरत नहीं है। आज हम आपको घर में ही पावभाजी का मसाला बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिससे घर में ही पावभाजी एकदम होटल और रेस्टोरेंट जैसा स्वाद मिलेगा। तो चलिए फिर बताते है पावभाजी मसाला घर में बनाने का तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Make Pav Bhaji Masala at Home: पावभाजी नाम सुनकर ही आपके मुंह में पानी आ या होगा। पावभाजी खाने के लिए लोग होटलों और रेस्टोरेट ही ढूंढते हैं। इसके पीछे वजह है कि घर में लाख जतन करने के बाद भी होटल और रेस्टोरेंट जैसा स्वाद घर में नहीं आता है। इसके पीछे वजह उसके मसाले की है।

पढ़ें :- 'बटेंगे तो कटेंगे' का नारा जिसने भी दिया, यह महाकुम्भ उसके मुंह पर तगड़ा तमाचा है : ज्योतिर्मठ शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

अगर आप भी घर में पावभाजी बनाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको मार्केट से पावभाजी का मसाला (Pav Bhaji Masala) खरीदने की जरुरत नहीं है। आज हम आपको घर में ही पावभाजी का मसाला (Pav Bhaji Masala)  बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिससे घर में ही पावभाजी एकदम होटल और रेस्टोरेंट जैसा स्वाद मिलेगा। तो चलिए फिर बताते है पावभाजी मसाला घर में बनाने का तरीका।

Make Pav Bhaji Masala at Home

Image Source Google

घर में पावभाजी मसाला (Pav Bhaji Masala)  बनाना बेहद आसान है। इे बनाने के लिए साबुत मसालों को पैन में तब तक भूनिये जब तक मसालों को भूनने की खुशबू न आने लगे। इसके बाद इन मसालों को ठंडा होने के लिए रख दें।

लाल मिर्च, अमचूर पाउडर, सफेद नमक और काला नामक मिलाने से न केवल स्वाद बढ़ जाता है बल्कि मसाला लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है। खराब नहीं होता है। पिसे हुए मसाले को छानकर एक एयरटाइट कंटेनर में रखने से इसकी फ्रेशनेस बनी रहती है।

इन बातों का भी रखें ध्यान

मसालों को स्टोर करने के लिए कांच के जार का इस्तेमाल करें। ये नमी को अंदर जाने से रोकता है और मसाले का स्वाद बनाए रखता है।
मसालों को स्टोर करने के लिए ठंडी जगह पर रखें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...