Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. फादर्स डे के मौके पर बनाएं कुछ स्पेशल

फादर्स डे के मौके पर बनाएं कुछ स्पेशल

By प्रिया सिंह 
Updated Date

फादर्स डे के मौके पर कई बच्चे पापा के लिए कुछ टेस्टी रेसिपीज तेभी बना हैं। आप पापा के लिए स्नेकस के तौर पर गोल्डन चीज बॉल्स बना सकते हैं। जो सभी को काफी पसंद आता है।

पढ़ें :- Pav Bhaji Recipe: चटोरी जुबान को चखाएं स्ट्रीट स्टाइल पाव भाजी एट होम, बनाने का ये है बेहद आसान तरीका

तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि…

सामग्री

बटर – 3

चम्मच मैदा – 2

पढ़ें :- Ghee Benefits on Empty Stomach : रोज सुबह खाली पेट खाएं एक चम्मच घी, कई परेशानियां होगी छूमंतर

कप गुनगुना दूध – ½

कप कॉर्न – 2 चम्मच

चीज – 2 चम्मच

हरा धनिया – 1 कप

नमक – स्वादअनुसार

पढ़ें :- Gobhi Manchurian Recipe: ऐसे घर पर बनाये गोभी मंचूरियन, बहार के खाने को कहेंगे टाटा बाय

काली मिर्च – 1/2 चम्मच

प्याज – 2 (बारीक कटे हुए)

ब्रेड के टुकड़े – 2 कप

तेल – जरुरतअनुसार

बनाने की विधि

एक पैन लें और उसमें बटप पिघला लें। फिर इसमें मैदा मिलाएं और धीमी आंच पर खूशबू आने तक अच्छे से भून लें। इसके बाद उसमें दूध मिलाएं और उसको लगातार चलाते रहें। अब इसमें कॉर्न, चीज, हरा धनिया, प्याज, नमक और काली मिर्च पाउडर डालें। सारे समाग्री को एक बॉउल में निकाल लें फिर उसमें मैदा,नमक और थोड़ा सा पानी मिलाकर गाढ़ा घोल तैयार कर लें। इसके बाद चीज बॉल्स को घोल में मिलाकर ब्रेड के चुरे में लपेटें और फ्रिज में रख दें। एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और ब्राउन होने तक बॉल्स को उसमें तल लें। आपके गोल्डन चीज बॉल्स बनकर तैयार हैं। हरी चटनी या फिर शेजवान सॉस के साथ सर्व करें।

पढ़ें :- Rice Pancake Recipe: रात के बचे चावल से घर में बनाएं स्वादिष्ट पैनकेक, बड़ों के साथ बच्चों को भी आएगा बेहद पसंद
Advertisement