Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. झटपट घर पर बानाईये टेस्टी burger

झटपट घर पर बानाईये टेस्टी burger

By प्रिया सिंह 
Updated Date

इसे बनाने के लिए उबले हुए आलू, और कुछ सब्जियों का उपयोग करके सबसे सबसे पहले हम एक बन लेते हैं फिर उसको बीच में फाड़ देते हैं। उसके बाद आलू का टिक्की होता है उसको डीप फ्राई करते हैं बन के अंदर आलू एक ही रखते हैं फिर ऊपर से कटी हुई सब्जियां रखते हैं फिर टमैटो सॉस , चिली सॉस, मेयोनिज डाल कर उसको सर्व करते हैं।

पढ़ें :- Pav Bhaji Recipe: चटोरी जुबान को चखाएं स्ट्रीट स्टाइल पाव भाजी एट होम, बनाने का ये है बेहद आसान तरीका

वैसे तो burger बच्चों से लेकर बड़ो तक काफी पसंद किया जाता है और यह बनाना काफी आसान भी है। अगर आप को भूख लगी हो तो झटपट बनाएं टेस्टी सा ब्रेड सैंडबिच

टेस्टी ब्रेड कटलेट समाग्री

Ban

आलू

पढ़ें :- Ghee Benefits on Empty Stomach : रोज सुबह खाली पेट खाएं एक चम्मच घी, कई परेशानियां होगी छूमंतर

मिर्ची

प्याज

चार्ट मसाला, धनिया पत्ता, अदरक, लहसुन, नमक,

पत्ता गोभी

बनाने की विधि

पढ़ें :- Gobhi Manchurian Recipe: ऐसे घर पर बनाये गोभी मंचूरियन, बहार के खाने को कहेंगे टाटा बाय

सबसे पहले मिक्सी में धनिया पत्ता, अदरक, लहसुन, नमक, हरी मिर्च, नींबू का रस और पानी डालकर अच्छी तरह पीस लें। फिर आलू कि टिक्की बना के सेक लें।

अब दूसरी तरह बन में बटर लगाएं।

अब बन में अच्छी तरह बटर लगाएं, तैयार समाग्री को बन में लगा कर बंद कर लें।

जब burger अच्छी तरह से बन जाए, तो हरी चटनी या सॉस के साथ गर्म-गर्म सर्व करें।

 

पढ़ें :- Rice Pancake Recipe: रात के बचे चावल से घर में बनाएं स्वादिष्ट पैनकेक, बड़ों के साथ बच्चों को भी आएगा बेहद पसंद
Advertisement