Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Coock Tips : सुबह नाश्ते के लिए बनाएं आलू के टेस्टी सैंडविच, बच्चों से लेकर बड़ों तक आयेगा पसंद

Coock Tips : सुबह नाश्ते के लिए बनाएं आलू के टेस्टी सैंडविच, बच्चों से लेकर बड़ों तक आयेगा पसंद

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

पढ़ें :- Coock Tips : हेल्दी डाइट के लिए परफेक्ट, आज ही बनाएं सोया चंक्स की टेस्टी सब्जी

अक्सर घरों में ब्रेकफास्ट के टाइम सोचना पड़ता है की क्या बनाया जाये तो आज आपके लिए  आलू टोस्ट सैंडविच काफी अच्छे ऑप्शन हैं। इन्हें तैयार करना भी काफी आसान होता है और इनसे पेट भी भर जाता है। साथ ही, ये स्वाद में भी लाजवाब होते हैं, जिसके कारण ये बच्चों को भी खूब पसंद आते हैं। आइए जानें आलू टोस्ट सैंडविच बनाने की रेसिपी।

सामग्री 

3 उबले हुए आलू

6 ब्रेड स्लाइस

पढ़ें :- Coock Tips : घर पर बनाएं रबड़ी मलाई टोस्ट, लोग खाकर हो जाएँगे फिदा

1 प्याज (बारीक कटा हुआ)

1-2 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)

2 बड़े चम्मच हरी धनिया पत्तियां

1/2 चम्मच अदरक पेस्ट

1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर

पढ़ें :- Coock Tips: बिना तंदूर के घर पर बनाएं ढाबा स्टाइल नान, खाकर लोग हो जाएंगे फैन

1/2 चम्मच गरम मसाला

1/2 चम्मच चाट मसाला

स्वादानुसार नमक

मक्खन या तेल

बनाने की विधि :

सबेस पलहे उबले हुए आलू को अच्छे से मैश कर लें।

पढ़ें :- Coock Tips : मीठा पसंद हैं, तो डेजर्ट में ट्राई करें कोकोनट रबड़ी; यहां जाने बनाने की Tips

फिर इसमें प्याज, हरी मिर्च, अदरक पेस्ट, धनिया पत्तियां और सारे मसाले (लाल मिर्च, गरम मसाला, चाट मसाला, नमक) डालकर अच्छी तरह मिला लें।

अब एक ब्रेड स्लाइस पर मक्खन लगाएं और उसके ऊपर आलू की तैयार स्टफिंग को फैला दें।

चाहें तो ऊपर से टमाटर या खीरे के स्लाइस भी रख सकते हैं

अब दूसरी ब्रेड स्लाइस लगाकर ढक दें।

फिर सैंडविच मेकर या तवे पर थोड़ा मक्खन लगाकर सैंडविच को दोनों तरफ से सुनहरा और क्रिस्पी होने तक सेक लें।

गर्मागर्म आलू टोस्ट सैंडविच को टोमैटो सॉस या हरी चटनी के साथ परोसें।

पढ़ें :- Coock Tips: क्या आपके बच्चे भी खाने में करते हैं नखरे ? बनाए 'पोहा नगेट्स', बेहद आसान है रेसिपी
Advertisement