HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ममता बनर्जी, बोलीं- मोदी सरकार सिर्फ 6 महीने के लिए है, बताया कब होंगे लोकसभा चुनाव?

ममता बनर्जी, बोलीं- मोदी सरकार सिर्फ 6 महीने के लिए है, बताया कब होंगे लोकसभा चुनाव?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने मंगलवार को दावा किया कि केंद्र में भाजपा सरकार छह महीने और चलेगी । अगले साल फरवरी-मार्च में देश में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024)  होंगे। बनर्जी ने पंचायत चुनाव के लिए जलपाईगुड़ी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) को निष्पक्ष तरीके से काम करना चाहिए क्योंकि ‘हो सकता है कि कल भाजपा (BJP)  सत्ता में नहीं रहे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

जलपाईगुड़ी । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने मंगलवार को दावा किया कि केंद्र में भाजपा सरकार छह महीने और चलेगी । अगले साल फरवरी-मार्च में देश में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024)  होंगे। बनर्जी ने पंचायत चुनाव के लिए जलपाईगुड़ी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) को निष्पक्ष तरीके से काम करना चाहिए क्योंकि ‘हो सकता है कि कल भाजपा (BJP)  सत्ता में नहीं रहे।

पढ़ें :- महाराष्ट्र चुनाव में लाल Vs सफेद प्याज का मुद्दा छाया, जयराम रमेश बोले- ‘नॉन बायोलॉजिकल’ पीएम बताएं ‘गुजरात के सफेद प्याज उत्पादक किसानों को तरजीह क्यों ?

उन्होंने दावा किया, अगले लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में फरवरी-मार्च में होंगे।  भाजपा सरकार का कार्यकाल केवल छह महीने का है। बनर्जी ने रैली में सीमावर्ती क्षेत्रों में कथित रूप से बीएसएफ (BSF)  की गोलीबारी में मारे गये लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने और नौकरी देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि मैं सभी बीएसएफ (BSF)  अधिकारियों पर आरोप नहीं लगा रही। वे हमारी सीमाओं की सुरक्षा करते हैं ,लेकिन बीएसएफ (BSF)   को निष्पक्षता से काम करना चाहिए क्योंकि हो सकता है कल भाजपा सत्ता में नहीं रहे, पर उन्हें तो अपना काम करते रहना है। ममता ने सोमवार को बीएसएफ (BSF)  पर सीमावर्ती क्षेत्रों में भाजपा के इशारे पर मतदाताओं को डराने-धमकाने का आरोप लगाया था जिस पर केंद्रीय बल ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे ‘सच से कोसों दूर’ बताया था।  पश्चिम बंगाल में आठ जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...