HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Manipur Violence : उपद्रवियों ने केंद्रीय मंत्री के घर को किया आग के हवाले, इंफाल में हिंसा जारी

Manipur Violence : उपद्रवियों ने केंद्रीय मंत्री के घर को किया आग के हवाले, इंफाल में हिंसा जारी

मणिपुर (Manipur) में आरक्षण को लेकार भड़की हिंसा थमने का नाम ले रही हैं, प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से हिंसा की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इसी बीच राजधानी इम्फाल में गुरुवार (15 जून) रात भीड़ ने केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह (Union Minister RK Ranjan Singh) के आवास पर आग लगाने की घटना सामने आयी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

नई दिल्ली। मणिपुर (Manipur) में आरक्षण को लेकार भड़की हिंसा थमने का नाम ले रही हैं, प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से हिंसा की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इसी बीच राजधानी इम्फाल में गुरुवार (15 जून) रात भीड़ ने केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह (Union Minister RK Ranjan Singh) के आवास पर आग लगाने की घटना सामने आयी है। हालांकि घटना के वक्त केंद्रीय मंत्री अपने आवास पर मौजूद नहीं थे।

पढ़ें :- मणिपुर के जिरीबाम जिले में सुरक्षाबलों से 10 कुकी उग्रवादियों को किया ढेर, CRPF का एक जवान घायल

जानकारी के मुताबिक उपद्रवियों ने केंद्रीय मंत्री के आवास अलावा न्यू चेकऑन में भी दो और घरों को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद उपद्रवियों को खदेड़ने और स्थिति पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े। इससे पहले 14 जून को इंफाल के लाम्फेल इलाके में महिला मंत्री नेमचा किपजेन के आवास में आग लगा दी गयी थी। मणिपुर के 16 में से 11 जिलों में कर्फ्यू लगा हुआ है, जबकि इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं। लोगों को मूलभूत जरूरतों के लिए भी संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं, 13 जून को उग्रवादियों की ओर से की गई गोलीबारी में 9 लोगों की मौत हो गई थी और 10 लोग घायल हुए थे। इस दौरान उपद्रवियों ने खमेनलोक गांव के कई घरों में भी आग लगा दी थी। तामेंगलोंग जिले के गोबाजंग में भी कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मणिपुर में पिछले एक महीने से ज्यादा समय से तनाव की स्थिति बनी हुई। राज्य में शांति लाने की कोशिशें नाकाम होती नजर आ रही हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...