Manish Gupta death: कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता (Manish Gupta) की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है। आरोप है कि चेकिंग के नाम पर पुलिस होटल के कमरे में दाखिल हुई और व्यापारी से अभद्रता की। विरोध पर पुलिसकर्मियों ने व्यापारी की बुरी तरह से पिटाई कर दी, जिसके कारण व्यापारी की जान चली गयी।
Manish Gupta death: कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता (Manish Gupta) की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है। आरोप है कि चेकिंग के नाम पर पुलिस होटल के कमरे में दाखिल हुई और व्यापारी से अभद्रता की। विरोध पर पुलिसकर्मियों ने व्यापारी की बुरी तरह से पिटाई कर दी, जिसके कारण व्यापारी की जान चली गयी।
वहीं, पुलिस इस घटना को हादसा बता रही है। वहीं, इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी सरकार पर निशाना साधा है। सूत्रों की माने तो जिस होटल में ये घटना हुई है, जिसमें पुलिस की करतूत कैद है।
वहीं, मृतक की पत्नी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहीं है कि पुलिस ने उनके पति की बेहरमी से पिटाई की है, जिसके कारण उनकी मौत हुई।
मृतक के दोस्तों का कहना है कि पुलिस के अधिकारी आरोपी पुलिसकर्मियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, इस मामले में मृतक की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता की तहरीर पर रामगढ़ ताल थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पत्नी का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से उनके पति की मौत हुई है। इस मामले में पुलिस की करतूत एक के बाद एक उजागर हो रही है।