पटना में जुम्मे की अलविदा की नमाज के बाद अतीक अहमद के समर्थन में जमकर नारेबाजी हुई। रोजेदारों ने 'अतीक अहमद अमर रहें' के नारे लगाए। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो पटना स्टेशन के पास स्थित जामा मस्जिद के पास का बताया जा रहा है। इस दौरन पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ भी नारेबाजी की गयी।
पटना। पटना में जुम्मे की अलविदा की नमाज के बाद अतीक अहमद के समर्थन में जमकर नारेबाजी हुई। रोजेदारों ने ‘अतीक अहमद अमर रहें’ के नारे लगाए। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो पटना स्टेशन के पास स्थित जामा मस्जिद के पास का बताया जा रहा है। इस दौरन पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ भी नारेबाजी की गयी।
पटना जंक्शन स्थित जामा मस्जिद के बाहर जुम्मे की नमाज पढ़ने के बाद मुस्लिम समुदाय ने लगाए नारे-"शहीद अतीक अहमद अमर रहे, मोदी-योगी मुर्दाबाद"। pic.twitter.com/UOwO70ekQb
— Priya singh (@priyarajputlive) April 21, 2023
अतीक अहमद की हत्या के बाद से प्रदेश में काफी घमासान मचा हुआ है। अतीक और अशरफ अहमद की हत्या करने वाले तीनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों हमलावरों नाम मोहित उर्फ सन्नी (23), लवलेश तिवारी (22) और अरुण मौर्य (18) को वर्तमान में प्रतापगढ़ जेल में रखा गया है।
अतीक अहमद को भारत रत्न दिया जाए…शहीद का दर्जा भी दें' कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी राजकुमार के बयान पर विवाद| pic.twitter.com/V6oWHq0ahd
— Priya singh (@priyarajputlive) April 19, 2023
एसटीएफ डीआईजी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अतीक-अशरफ की हत्या मीडिया के सामने की गई थी। तीनों हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है। हम उन्हें पुलिस रिमांड पर लेंगे और जानकारी जुटाई जाएगी कि क्या कोई सिंडिकेट था पूछताछ के दौरान गोली मारने के पीछे के असली मकसद का पता लगाया जाएगा।