HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mathura News: यम की फ़ांस से मुक्ति की कामना को लेकर हजारों भाई बहनों ने लगाई आस्था की डुबकी

Mathura News: यम की फ़ांस से मुक्ति की कामना को लेकर हजारों भाई बहनों ने लगाई आस्था की डुबकी

प्रतिवर्ष यम द्वितीया के पावन अवसर पर मथुरा के विश्राम घाट पर यम फांस एवं यम प्रताड़ना से मुक्ति की कामना को लेकर हजारों की संख्या में भाई-बहन एक दूसरे का हाथ पकड़कर यमुना के पतित पावन जल में डुबकी लगाते हैं आस्था के इस महासंगम में बड़ी संख्या में स्थानीय सहित दूर दराज से आए भाई बहनों ने यमुना स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Mathura News: बुधवार को यम द्वितीया का पर्व देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वहीं, मथुरा में यम फ़ांस से मुक्ति की कामना को लेकर हजारों भाई बहनों ने एक दूसरे का हाथ थाम कर यमुना में डुबकी लगाई। आपको बता दें कि, प्रतिवर्ष यम द्वितीया के पावन अवसर पर मथुरा के विश्राम घाट पर यम फांस एवं यम प्रताड़ना से मुक्ति की कामना को लेकर हजारों की संख्या में भाई-बहन एक दूसरे का हाथ पकड़कर यमुना के पतित पावन जल में डुबकी लगाते हैं आस्था के इस महासंगम में बड़ी संख्या में स्थानीय सहित दूर दराज से आए भाई बहनों ने यमुना स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

बुधवार सुबह तड़के से ही सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच आस्था की डुबकी लगाई गई। इस अवसर पर विश्राम घाट का नजारा देखते ही बन रहा था। वहीं, शहर के विश्राम घाट सहित अन्य घाटों पर भी कुछ इसी प्रकार का दृश्य नजर आ रहा था। भाई बहनों ने यमुना में स्नान किया, जिसके बाद बहनों ने दीर्घायु की कामना को लेकर अपने भाइयों को तिलक कर उन्हें मिठाई भी खिलाई। वहीं, इस मौके पर नगर निगम एवं पुलिस प्रशासनिक स्तर के साथ श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के द्वारा भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई गई थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...