HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mathura News: मथुरा वृंदावन रेल मार्ग का तीन पूर्व विधायकों ने जताया विरोध, कहीं ये बातें

Mathura News: मथुरा वृंदावन रेल मार्ग का तीन पूर्व विधायकों ने जताया विरोध, कहीं ये बातें

मथुरा वृंदावन रेल मार्ग के निर्माण का विरोध लगातार हो रहा है। मंगलवार को मथुरा के तीन पूर्व विधायकों ने भी इस निर्माण का विरोध जताया है। राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता कुंवर नरेंद्र सिंह द्वारा स्थानीय एक होटल में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Mathura News: मथुरा वृंदावन रेल मार्ग के निर्माण का विरोध लगातार हो रहा है। मंगलवार को मथुरा के तीन पूर्व विधायकों ने भी इस निर्माण का विरोध जताया है। राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता कुंवर नरेंद्र सिंह द्वारा स्थानीय एक होटल में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई, जिसमें पूर्व विधायक पंडित श्याम सुंदर शर्मा, पूर्व विधायक ठाकुर कुशल पाल सिंह और पूर्व विधायक हुकुमचंद तिवारी भी मुख्य रूप से पहुंचे। उन्होंने कहा कि रेल विभाग द्वारा मथुरा वृंदावन रेल लाइन की जो योजना वर्तमान में बनाई जा रही है उसे मथुरा के लोगों को कोई फायदा नहीं मिलेगा।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

सरकार के करोड़ों रुपए व्यर्थ जाएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मथुरा से वृंदावन के लिए सड़क और रेल मार्ग दोनों को ही बनाया जाए तभी मथुरा की जनता को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा है कि अगर सरकार ने मथुरा वृंदावन की रेल लाइन योजना को नहीं परिवर्तित किया तो आने वाले समय में आंदोलन भी किए जाएंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...