HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mehboob Ali jeevan parichay : महबूब अली ने अमरोहा में लगाई हैट्रिक, बने पांचवी बार विधायक

Mehboob Ali jeevan parichay : महबूब अली ने अमरोहा में लगाई हैट्रिक, बने पांचवी बार विधायक

Mehboob Ali jeevan parichay : यूपी (UP) के अमरोहा जिले में निर्वाचन क्षेत्र - 41, अमरोहा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party )  के टिकट पर हैट्रिक जमाते हुए तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। 17 वीं विधानसभा चुनाव (17th assembly election) में महबूब अली ने ही 74713 वोट पाकर बाजी मारी, जबकि बहुजन समाजवादी पार्टी (Bahujan Samajwadi Party ) के नेता नौशाद अली 59671 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रह थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Mehboob Ali jeevan parichay : यूपी (UP) के अमरोहा जिले में निर्वाचन क्षेत्र – 41, अमरोहा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party )  के टिकट पर हैट्रिक जमाते हुए तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। 17 वीं विधानसभा चुनाव (17th assembly election) में महबूब अली ने ही 74713 वोट पाकर बाजी मारी, जबकि बहुजन समाजवादी पार्टी (Bahujan Samajwadi Party ) के नेता नौशाद अली 59671 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रह थे।

पढ़ें :- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- देश के प्रत्येक हिंदू को माला व भाला साथ रखना चाहिए,हमें अपनी संस्कृति, परिवार की करना है रक्षा

राजनीतिक कैरियर

कांठ विधानसभा सीट (Khanth Assembly  Seat)  से महबूब अली सन 1993 में जनता पार्टी के टिकट पर पहली बार विधायक बने थे। इसके बाद 1996 में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party )  से वह चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद साल 2002 में राष्ट्रीय परिवर्तन दल (Rashtriya Parivartan Dal) के बैनर तले जेल में रहते हुए ही जीत हासिल की। अली को मुख्यमंत्री मायावती द्वारा “वक्फ राज्य मंत्री” का पोर्टफोलियो दिया गया था। 2007 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में, अली ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party )  के टिकट पर अपनी सीट बरकरार रखी क्योंकि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार मंगल सिंह को 714 मतों से हराया। इसके अलावा 2012  और 2017 के विधानसभा चुनाव में सीट बरकरार रखी।

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  मंत्रालय में, अली को नवंबर 2015 में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा कैबिनेट फेरबदल के दौरान रेशम उत्पादन और कपड़ा मंत्री बनाया गया था। अक्टूबर 2016 में, उन्हें लघु सिंचाई का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। महबूब अली ने अपने कैरियर की शुरुआत कोऑपरेटिव डेयरी के चेयरमैन के पद पर की थी। सन 1985 में डेरी का चुनाव जीतकर सियासी पारी शुरू की और उसके बाद फिर 1989 के विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल किया था। और सियासत में पहली बार अपनी दावेदारी पेश की थी।

व्यक्तिगत जीवन

पढ़ें :- BMTC के ड्राइवर को बस चलाते-चलाते आया Heart Attack, Video देख आप भी रह जाएंगे दंग

समाजवादी पार्टी विधायक महबूब अली (Samajwadi Party MLA Mehboob Ali) का जन्म 7 अप्रैल 1953 को शकरपुर गांव में हुआ था। महबूब अली ने इंटर तक की शिक्षा नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज रजबपुर से प्राप्त की है। राजनीतिक समीकरण के चलते सकीना बेगम को भी जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। उसके बाद महबूब अली ने अपने बड़े बेटे परवेज अली को एमएलसी के पद पर निर्वाचित कराया। महबूब अली के दो बेटे हैं, जिनमें एक मौजूदा एमएलसी मुरादाबाद मंडल हैं। वहीं, दूसरे बेटे ने महबूब अली के बिजनेस को संभाला हुआ है। पेट्रोल पंप से लेकर स्कूल कॉलेज तक हाई प्रोफाइल बिजनेस में उन्होंने अपनी जड़ें जमा ली हैं।

ये है पूरा सफरनामा

नाम- महबूब अली
निर्वाचन क्षेत्र – 41, अमरोहा विधानसभा सीट
जिला – अमरोहा,
दल – समाजवादी पार्टी
पिता का नाम- स्व0 बशीर अहमद
जन्‍म तिथि- 04 अप्रैल, 1953
जन्‍म स्थान- ग्राम- शकरपुर समसपुर
धर्म- इस्लाम
जाति- उस्मानी
शिक्षा- इण्टरमीडिएट
विवाह तिथि- 07 मई, 1972
पत्‍नी का नाम- सकीना बेगम
सन्तान- दो पुत्र, दो पुत्रियां
व्‍यवसाय- कृषि
मुख्यावास: मकान नं0- 290, दानिशमदान, अमरोहा शहर, जिला-ज्‍योतिबाफूले नगर।

राजनीतिक योगदान
1993, नवम्बर बारहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
1994-1995 सदस्य, प्राक्कलन समिति
1994-1995 सदस्य, प्रतिनिहित विधायन समिति
2002, फरवरी चौदहवीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित
2003, फरवरी- राज्य मंत्री ( स्वतन्त्र प्रभार), मुस्लिम वक्फ
2003,अगस्त ( मायावती मंत्रिमण्डल)
2003, अक्टूबर राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
2006, फरवरी ( मुलायम सिंह यादव मंत्रिमण्डल)
2007-2012 पन्द्रहवीं विधान सभा के सदस्य तीसरी बार निर्वाचित
2012-2017 सोलहवीं विधान सभा के सदस्य चौथी बार निर्वाचित
2012-2017 राज्यमंत्री, वस्त्र उद्योग एवं रेशम उद्योग ( अखिलेश यादव मंत्रिमण्डल)
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य पाचवीं बार निर्वाचित

पढ़ें :- Chhath Puja: छठ घाटों पर बड़ी संख्या में जुटे लोग, सीएम नीतीश समेत लाखों श्रद्धालुओं ने दिया अर्घ्य
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...