HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Mercedes-Benz India ने भारत में लॉन्च की नयी कार, जानें क्या है कीमत व रेंज

Mercedes-Benz India ने भारत में लॉन्च की नयी कार, जानें क्या है कीमत व रेंज

लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपनी इलेक्ट्रिक सेडान मर्सिडीज एमजी ईक्यूएस इलेक्ट्रिक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार को इस एक वेरिएंट एएमजी ईक्यूएस 53 4मैटिक+ वेरिएंट में पेश किया है। 2.45 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Mercedes AMG EQS 53 4MATIC+ Electric Car Launch: लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपनी इलेक्ट्रिक सेडान मर्सिडीज एमजी ईक्यूएस इलेक्ट्रिक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार को इस एक वेरिएंट एएमजी ईक्यूएस 53 4मैटिक+ वेरिएंट में पेश किया है। 2.45 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है।

पढ़ें :- OLA Gig and S1 Z Series : OLA ने लॉन्च किया किफायती E Scooter , फीचर्स और रेंज के हिसाब से पैसा वसूल  

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस कंपनी की नई एस-क्लास सेडान के आर्किटेक्चर पर आधारित है। यह भारत में मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी के बाद कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है। शुरूआती तौर पर, यह कार सीबीयू (CBU) रूट के माध्यम से भारत में लाई गई है, लेकिन बाद में स्थानीय तौर पर असेम्बल होने वाली ईक्यूएस 580 को लॉन्च किया जाएगा।

एमजी ईक्यूएस कंपनी की दूसरी लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी रेंज 529-586 किलोमीटर तक होने वाली है। कंपनी ने इसमें 108.7 किलोवाट ऑवर की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है। एमजी ईक्यूएस 4मैटिक+ में दो इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है।

दोनों एक्सेल पर कंपनी ने एक-एक इलेक्ट्रिक मोटर को लगाया है, जो दोनों मिलकर 509 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 828 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करती हैं। यह कार केवल 4.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

पढ़ें :- Honda Activa E and QC1: होंडा ने भारतीय बाजार के लिए एक्टिवा ई और क्यूसी 1 का किया अनावरण , जानें डिजाइन और फीचर्स

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस को एयरोडायनामिक डिजाइन दिया गया है जिससे इसपर हवा का दबाव कम होता है और इसे अधिक रेंज मिलती है। मर्सिडीज ने इस एसयूवी में नए एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन का इस्तेमाल किया है। यह हाइपरस्क्रीन तीन अलग-अलग स्क्रीन को जोड़कर एक विशाल स्क्रीन बनाता।

यह स्क्रीन डैशबोर्ड की पूरी चौड़ाई तक फैला है। एमबीयूएक्स स्क्रीन, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंटरटेनमेंट सिस्टम दोनों के रूप में काम करता है। कंपनी ने इस कार को कुल 6 रंग विकल्पों में पेश किया है। यह कार 200 किलोवाट फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।

चार्जिंग की बात करें, तो यह एसयूवी फास्ट चार्जर की मदद से केवल 35 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। कंपनी ने एएमजी ईक्यूएस 53 4मैटिक+ में 21-इंच क्रॉस-स्पोक अलॉय व्हील्स इस्तेमाल किए हैं, इसके अलावा इसमें 610 लीटर का विशालकाय बूट स्पेस मिलता है।

कंपनी ने इसके साथ 11 kW का स्टैंडर्ड चार्जर और दूसरा 22 kW का फास्ट चार्जर उपलब्ध कराया है, जिन्हें वैकल्पिक तौर पर दिया जा रहा है। साधारण 240 वोल्ट वॉल सॉकेट से इसे चार्ज होने में पूरे 11 घंटे लगते हैं। बता दें कि मर्सिडीज-बेंज ने पहले ही ईक्यू रेंज के 6 अलग-अलग इलेक्ट्रिक मॉडलों को 2022 के अंत तक उतारने की घोषणा की थी।

पढ़ें :- Google Warning : इन 5 तरीकों से आपके साथ हो सकता है Scam, ऐसे बचें

कंपनी ईक्यू ब्रांड के तहत ईक्यूए, ईक्यूबी, ईक्यूई और ईक्यूएस फ्लैगशिप सेडान को लाएगी। यही नहीं, कंपनी 2025 तक 25 नए प्लग-इन हाइब्रिड मॉडलों को भी लाने वाली है। कंपनी इन कारों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता के हिसाब से लॉन्च करेगी।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...