HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ‘मोदी जी देश को बताइए की आरोपी पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई’? बृजभूषण शरण सिंह मामले में बोलीं ​प्रियंका गांधी

‘मोदी जी देश को बताइए की आरोपी पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई’? बृजभूषण शरण सिंह मामले में बोलीं ​प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने अखबार की रिपोर्ट शेयर करते हुए ट्विटर पर पीएम मोदी (PM Modi) को टैग किया और उनसे सवाल करते हुए लिखा- 'नरेंद्र मोदी जी इन गंभीर आरोपों को पढ़िए और देश को बताइए कि आरोपी पर अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?'

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। महिला पहलवानों के गंभीर आरोपों के बाद अभी तक भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के चीफ बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। महिला पहलवान लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने एक अखबर की कटिंग को शेयर किया है, जिसमें बृजभूषण शरण सिंह पर लगे गंभीर आरोपों का जिक्र एफआईआर में है। प्रियंका गांधी ने अखबार की रिपोर्ट शेयर करते हुए ट्विटर पर पीएम मोदी (PM Modi) को टैग किया और उनसे सवाल करते हुए लिखा- ‘नरेंद्र मोदी जी इन गंभीर आरोपों को पढ़िए और देश को बताइए कि आरोपी पर अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?’

पढ़ें :- Gautam Adani Bribery Fraud Case : 'मोदी-अदाणी एक हैं, तो सेफ हैं',राहुल गांधी ने अडानी के गिरफ्तारी व माधबी बुच को पद से हटाने की मांग

दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी ने एक अखबार की रिपोर्ट शेयर की जिसमें बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के एक दो नहीं बल्कि 10 मामलों का जिक्र है। इसमें बृजभूषण के खिलाफ यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है और खिलाड़ियों ने कहा है कि बृजभूषण ने उनके साथ कई बार छेड़छाड़ की।

पढ़ें :- चुनाव आयोग से मिला आश्वासन, प्रशासन व पुलिस के बेईमान अधिकारी बख़्शे नहीं जाएंगे : अखिलेश यादव

28 अप्रैल को की गई थी 2 FIR
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 28 अप्रैल को दो एफआईआर दर्ज हुई थी। दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में 28 अप्रैल को ये दोनों एफआईआर दर्ज हुई थीं। जिसमें पहलवानों ने गलत तरीके से छूना, बहाने से सीने पर हाथ फेरने के अलावा और भी कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...