HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ‘मोदी जी देश को बताइए की आरोपी पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई’? बृजभूषण शरण सिंह मामले में बोलीं ​प्रियंका गांधी

‘मोदी जी देश को बताइए की आरोपी पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई’? बृजभूषण शरण सिंह मामले में बोलीं ​प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने अखबार की रिपोर्ट शेयर करते हुए ट्विटर पर पीएम मोदी (PM Modi) को टैग किया और उनसे सवाल करते हुए लिखा- 'नरेंद्र मोदी जी इन गंभीर आरोपों को पढ़िए और देश को बताइए कि आरोपी पर अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?'

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। महिला पहलवानों के गंभीर आरोपों के बाद अभी तक भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के चीफ बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। महिला पहलवान लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने एक अखबर की कटिंग को शेयर किया है, जिसमें बृजभूषण शरण सिंह पर लगे गंभीर आरोपों का जिक्र एफआईआर में है। प्रियंका गांधी ने अखबार की रिपोर्ट शेयर करते हुए ट्विटर पर पीएम मोदी (PM Modi) को टैग किया और उनसे सवाल करते हुए लिखा- ‘नरेंद्र मोदी जी इन गंभीर आरोपों को पढ़िए और देश को बताइए कि आरोपी पर अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?’

पढ़ें :- 'राहुल गांधी देश के नंबर वन आतंकवादी...', केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का विवादित बयान

दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी ने एक अखबार की रिपोर्ट शेयर की जिसमें बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के एक दो नहीं बल्कि 10 मामलों का जिक्र है। इसमें बृजभूषण के खिलाफ यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है और खिलाड़ियों ने कहा है कि बृजभूषण ने उनके साथ कई बार छेड़छाड़ की।

पढ़ें :- झारखंड के तीन सबसे बड़े दुश्मन JMM, RJD और कांग्रेस, इस सरकार ने जल, जंगल और जमीन सबमें भ्रष्टाचार किया: पीएम मोदी

28 अप्रैल को की गई थी 2 FIR
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 28 अप्रैल को दो एफआईआर दर्ज हुई थी। दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में 28 अप्रैल को ये दोनों एफआईआर दर्ज हुई थीं। जिसमें पहलवानों ने गलत तरीके से छूना, बहाने से सीने पर हाथ फेरने के अलावा और भी कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...