कोरोना से रिकवर होने के बाद शमी ने टी20 विश्व कप के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है। 32 वर्षीय तेज गेंदबाज 15 सदस्यीय मुख्य टीम का हिस्सा नहीं है, लेकिन रिजर्व प्लेयर्स में शामिल है। हालांकि, जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के कारण शमी के टीम में शामिल होने की संभावना ज्यादा बढ़ गयी है।
Mohammed Shami Videos: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना से रिकवर हो गए हैं। कोविड होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे। दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ भी वो नहीं खेल पाए। हालांकि पहले मैच से पहले उनकी कोविड टेस्ट नेगेटिव आई थी। इस सीरीज का दूसरा मैच रविवार यानी आज शाम को खेला जाएगा।
वहीं कोरोना से रिकवर होने के बाद शमी ने टी20 विश्व कप के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है। 32 वर्षीय तेज गेंदबाज 15 सदस्यीय मुख्य टीम का हिस्सा नहीं है, लेकिन रिजर्व प्लेयर्स में शामिल है। हालांकि, जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के कारण शमी के टीम में शामिल होने की संभावना ज्यादा बढ़ गयी है। शमी भारतीय टीम में सबसे अनुभवी और खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं, ऐसे में अगर बुमराह समय पर फिट नहीं हो पाते हैं, तो शमी को टी20 वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय टीम में मौका दिया जा सकता है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- IND vs AUS 1st Test : रोहित के बाद गिल भी पहले टेस्ट से बाहर! इन दो खिलाड़ियों की होगी 'वाइल्ड कार्ड एंट्री'
शमी ने पिछली बार 17 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ प्रतिस्पर्धी मैच खेला था, जिसके बाद अब रिपोर्ट सामने आई है कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया जा सकता है, जोकि 6 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। वनडे के लिए टीम का ऐलान होने से पहले शमी ने सोशल मीडिया पर गेंदबाजी प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने फॉर्महाउस पर नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।