मानसून में कुदरत के नजारों को देखने के लिए हरे भरे पहाड़ों और घाटियों की यात्रा करना रोमांचकारी होता है। इस समय पहाड़ों पर मानसून ने दस्तक दे दी है।
Monsoon Mountains trip : मानसून में कुदरत के नजारों को देखने के लिए हरे भरे पहाड़ों और घाटियों की यात्रा करना रोमांचकारी होता है। इस समय पहाड़ों पर मानसून ने दस्तक दे दी है। ऐसे में इस समय पहाड़ घूमने जाने में बेहद सावधानी बरतनी चाहिए है। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ बातों के बारे में बता रहे हैं जो मानसून सीजन में ट्रैवलिंग के वक्त आपको ध्यान में रखनी हैं।
मानसून में पहाड़ों की सैर पर निकलने के पहले आपको अपने साथ रेनकोट और छाता जरूर रखना चाहिए और ऐसे कपड़ों को चयन करना चाहिए जो बारिश में काम आ सकें। बरसात के मौसम में कभी भी बारिश हो जाती है। ऐसे में सफर में गीले कपड़ों को सुखाने की समस्या आती है, बेहतर है आप हल्के कपड़े और वाटरप्रूफ कपड़ें साथ ले जाएं।
अगर आप अपनी गाड़ी से मानसून में घूमने जा रहे हैं, गाड़ी के टायर, ब्रेक और लाइट आदि की अच्छी तरह सर्विस सेंटर में जांच करा लें। मौसम के अनुसार अपनी पैकिंग करें। अपने साथ वॉटरप्रूफ बैग कैरी करेंस और मोबाइल, कैमरा, टॉर्च आदि वॉटरप्रूफ कंपॉनेंट में ही रखें। एक दो एक्स्ट्रा प्लास्टिक की थैली रखें जिसमें भीगे कपड़े या सामान को रख सकते है।