HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. AK-47 से 400 राउंड से अधिक बरसाई थीं गोलियां, सात लोगों को उतारा था मौत के घाट, पढ़िए पूरा मामला

AK-47 से 400 राउंड से अधिक बरसाई थीं गोलियां, सात लोगों को उतारा था मौत के घाट, पढ़िए पूरा मामला

कोर्ट के इस फैसले के बाद माफिया मुख्तार से जुड़े 18 साल पुरानी घटना फिर से ताजा हो गयी। ये घटना 2005 की है, जब भाजपा विधायक कृष्णानंद राय समेत सात लोगों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी थी। इस वारदात में 400 से ज्यादा राउंड फायरिंग की गयी थी। इसमें एके—47 से फायरिंग की थी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

गाजीपुर। गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने माफिया मुख्तार अंसारी और भाई अफजाल अंसारी पर बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को 10 साल और भाई अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा सुनाई है। मुख्तार पर पांच और अफजाल अंसारी पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। चार साल की सजा होने के बाद अफजाल अंसारी की संसद की सदस्यता भी खत्म होनी तय हैं।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

कोर्ट के इस फैसले के बाद 18 साल पुरानी घटना फिर से ताजा हो गयी। ये घटना 2005 की है, जब भाजपा विधायक कृष्णानंद राय समेत सात लोगों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी थी। इस वारदात में 400 से ज्यादा राउंड फायरिंग की गयी थी। इसमें एके-47 से फायरिंग की थी। सातों लोगों का शव पोस्टमार्टम के लिए बीएचयू लाया जाने लगा तो भाजपा विधायक के समर्थक उग्र हो गए थे। इस घटना ने पूर्वांचल के साथ पूरे यूपी में दहशत मचा दी थी।

इस घटना के बाद आरोप माफिया मुख्तार अंसारी समेत अन्य पर लगा था। हालांकि जब यह हत्याकांड हुआ उस समय मुख्तार अंसारी जेल में था। वहीं, गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख्तार को दस साल की सजा और पांच लाख का जुर्माना लगया है। इसके साथ ही अफजाल अंसारी को चार साल की सजा और एक लाख का जुर्माना लगाया है। दोनों के खिलाफ गैंगस्टर के ये मामले करंडा थाना और मोहम्दाबाद थानों से बनाए गए आपराधिक मुकदमों से बनाए गए गैंगचार्ट पर आधारित हैं। इन मामलों में में बहुचर्चित कृष्णानंद राय हत्याकांड और व्यापारी नंदकिशोर रूंगटा का अपहरण कांड भी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...