रूस के पर्म इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोवा जाने वाली एजूर एयर चार्टर्ड फ्लाइट को सुरक्षा खतरे के बाद उज्बेकिस्तान की ओर मोड़ना पड़ा।
Moscow To Goa Flight:रूस के पर्म इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोवा जाने वाली एजूर एयर चार्टर्ड फ्लाइट को सुरक्षा खतरे के बाद उज्बेकिस्तान की ओर मोड़ना पड़ा। खबरों के अनुसार, 238 यात्रियों को ले जा रहे विमान को विमान को सुबह सवा चार बजे दक्षिण गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे पर उतरना था। सुरक्षा अलर्ट के बाद आनन-फानन में फ्लाइट को उज्बेकिस्तान के लिए डायवर्ट किया गया है। उज्बेकिस्तान में फ्लाइट की लैंडिंग के बाद उसकी जांच की जा रही है।
बता दें कि 11 दिनों में रूसी एयरलाइंस एजूर की फ्लाइट के साथ यह दूसरी ऐसी घटना है । जनवरी की शुरुआत में ही एजूर एयर के एक चार्टर प्लेन को बम से उड़ाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद विमान को गुजराक के जामनगर की और डायवर्ट कर दिया गया था. इस विमान में 236 यात्री सवार थे।