HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मस्जिदों का आतंकवादी हमले के लिए हो रहा है दुरुपयोग : आईजीपी विजय कुमार

मस्जिदों का आतंकवादी हमले के लिए हो रहा है दुरुपयोग : आईजीपी विजय कुमार

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने सोमवार को कहा कि आतंकवादी गतिविधियों और हमलों के लिए मस्जिदों को दुरुपयोग किया जा रहा है। लोगों, नागरिक समाज, मस्जिद कमेटी तथा मीडिया को इसकी निंदा करनी चाहिए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

श्रीनगर। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने सोमवार को कहा कि आतंकवादी गतिविधियों और हमलों के लिए मस्जिदों को दुरुपयोग किया जा रहा है। लोगों, नागरिक समाज, मस्जिद कमेटी तथा मीडिया को इसकी निंदा करनी चाहिए।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

श्री कुमार ने कश्मीर पुलिस जोन के आधिकारिक ट्विटर पर कहा कि आतंकवादियों ने 19 जून 2020 को पंपोर, एक जुलाई, 2020 को सोपाेर और नौ अप्रैल 2021 को शोपियां में आतंकी हमलों के लिए मस्जिदों का दुरुपयोग किया है। लोगों, मस्जिद के इमामों, नागरिक समाज तथा मीडिया को इस तरह के कृत्यों की निंदा करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि वह एक बार फिर कश्मीर के सभी गुमराह युवाओं से जो हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की है। क्योंकि समाज और उनके माता पिता को उनकी जरूरत है। उन्होंने कहा कि माता-पिता को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हुए अपने बच्चों से घर वापसी की निरंतर अपील करनी चाहिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...