HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Cheapest Smartphone: मोटोरोला ने पेश किया सबसे सस्ता स्मार्टफोन, एक नए कलर ऑप्शन में होगा उपलब्ध

Cheapest Smartphone: मोटोरोला ने पेश किया सबसे सस्ता स्मार्टफोन, एक नए कलर ऑप्शन में होगा उपलब्ध

Cheapest Smartphone with a Budget of Rs 7000: मोटोरोला (Motorola) ने भारत में अपने सबसे सस्ते स्मार्टफोन moto e13 को एक नए कलर ऑप्शन स्काई ब्लू में पेश किया है। कंपनी की ओर से इस फोन को लेकर दावा किया जाता है कि यह भारत में मिलने वाला सबसे सस्ता फोन है, जिसमें 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज मिलता है। इसकी कीमत 7 हजार से कम है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Cheapest Smartphone with a Budget of Rs 7000: मोटोरोला (Motorola) ने भारत में अपने सबसे सस्ते स्मार्टफोन moto e13 को एक नए कलर ऑप्शन स्काई ब्लू में पेश किया है। कंपनी की ओर से इस फोन को लेकर दावा किया जाता है कि यह भारत में मिलने वाला सबसे सस्ता फोन है, जिसमें 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज मिलता है। इसकी कीमत 7 हजार से कम है।

पढ़ें :- SpaDeX Docking Update: इसरो एक और इतिहास रचने के करीब; 3 मीटर तक करीब आए दोनों उपग्रह

मोटोरोला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर moto e13 को लेकर पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में कंपनी ने लिखा है कि ‘अब यूजर्स motoe13 को एक नए कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।’ इससे पहले यह फोन चार कलर ऑप्शन Cosmic Black, Aurora Green, Creamy White और Little Boy Blue में उपलब्ध था। लेकिन अब नए कलर ऑप्शन Sky Blue में भी इसे खरीदा जा सकेगा।

पढ़ें :- VIP Number Apply Online: अपनी नई गाड़ी के लिए चाहते हैं VIP नंबर, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

इस फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने moto e13 के नए कलर ऑप्शन के साथ फोन को फेस्टिवल स्पेशल प्राइस में लॉन्च किया है। फोन की खरीदारी 6749 रुपये में की जा सकती है। Motorola e13 स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह Unisoc T606 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 2GB, 4GB, 8GB RAM और 64GB, 128GB स्टोरेज ऑप्शन मौजूदा है।

moto e13 में 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 13MP बैक और 5MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। कंपनी इस फोन में 5000 mAh बैटरी देती है।

 

 

पढ़ें :- Airtel के मैनेजर कर रहे थे विदेश में बैठे साइबर अपराधियों की मदद; पुलिस ने किया गिरफ्तार

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...