HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mulayam Singh Yadav 1st Death Anniversary : पिता को याद करते हुए अखिलेश ने लिखा- जो बसते हैं दिल में लोगों के,वो जाकर भी कहीं न जाते

Mulayam Singh Yadav 1st Death Anniversary : पिता को याद करते हुए अखिलेश ने लिखा- जो बसते हैं दिल में लोगों के,वो जाकर भी कहीं न जाते

किसानों, दलितों और मजदूरों के मसीहा कहे जाने वाले सपा संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि (Mulayam Singh Yadav 1st Death Anniversary) मंगलवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) कार्यकर्ताओं ने द्वारा मनाई जा रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

इटावा। किसानों, दलितों और मजदूरों के मसीहा कहे जाने वाले सपा संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि (Mulayam Singh Yadav 1st Death Anniversary) मंगलवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) कार्यकर्ताओं ने द्वारा मनाई जा रही है। इस अवसर पर पर सपा मुखिया अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने परिवार के सदस्यों के साथ उनके समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव

नेताजी मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की आज पहली पुण्यतिथि है। उनके पैतृक गांव सैफई में नेताजी की समाधि को जहां फूलों से सजाया गया, वहीं एक विशाल पंडाल बनाया गया है, जहां समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से जुड़े हुए लोग नेताजी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए पहुंच रहे हैं। लोग नेताजी के प्रति अपने भाव अपने-अपने शब्दों में प्रकट कर रहे हैं। नेता जी की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party National President Akhilesh Yadav) , प्रो. रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव सहित बड़ी तादाद में समाजवादी नेता कार्यकर्ता नेताजी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे। बड़ी तादाद में लोग सैफई में जमा हुए।

इस मौके पर सपा मुखिया अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav)  ने श्रद्धांजलि देने के बाद अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि ‘जो बसते हैं दिल में लोगों के, वो जाकर भी कहीं न जाते हैं। आपके सिद्धांतों और प्रयासों को नमन करते हुए उन्हें और भी साकार और सार्थक करने की वचनबद्धता के साथ श्रद्धांजलि!’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...