म्यूचुअल फंड द्वारा 10 महीनों में इस प्रकार का यह पहला निवेश है. 15.8 प्रतिशत निवेश बढ़ाया है म्यूच्यूअल फंड्स ने. शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव को देखते हुए निवेशकों ने जोखिम कम करने के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड का सहारा लिया.
नई दिल्ली. अप्रैल 2019 में म्यूच्यूअल फण्ड ने 5,526 करोड़ रुपये निवेश किये. बाजार में सुधर के बाद शेयर में दूसरे महीने भी पैसा लगाया है। मुताल फण्ड में निवेश बढ़ने की संभावना बन रही है. बजाज कैपिटल के मुख्य शोध अधिकारी आलोक अग्रवाल ने भी कहा कि तेजी का रुख बना रहेगा क्योंकि वित्त वर्ष 2020-21 के वित्तीय परिणाम के बाद मूल्यांकन कुछ नीचे आया है और कीमतों में सुधार से निवेशकों को शेयर बाजारों में निवेश का अवसर मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा मार्च से बांड पर प्रतिफल नरम होने से भी इस रुख को गति मिल रही है. निवेशक अधिक रिटर्न की उम्मीद में शेयरों में निवेश कर रहे हैं. इनवेस्ट 19 के संस्थापक और सीईओ कौशलेन्द्र सिंह सेंगर ने कहा कि कई वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियां क्षेत्र में आ रही हैं, इससे उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ी है.
शेयरखान बाई बीएनपी परिबा के निवेश समाधान प्रमुख गौतम कालिया ने कहा, ‘‘अप्रैल महीने में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़े. इससे बाजार में कुछ सुधार देखने को मिला, लेकिन इसके तुरंत बाद तेजी से सुधार हुआ. म्यूचुअल फंड इकाइयों ने अप्रैल में इस गिरावट का उपयोग इक्विटी निवेश बढ़ाने में किये.”
म्यूच्यूअल फण्ड ने आखरी 10 महीनो में पहली बार ऐसा कमाल किया
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़े के अनुसार, म्यूचुअल फंड ने अप्रैल महीने में शुद्ध रूप से 5,526 करोड़ रुपये निवेश किये. यह मार्च में किये गये 4,773 करोड़ रुपये के निवेश से कहीं अधिक है.
म्यूचुअल फंड द्वारा दस महीनों में इस प्रकार का यह पहला निवेश है. सेबी के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार इस निवेश से पहले, म्यूचुअल फंड जून 2020 से शेयर बाजार से पैसा निकाल रहे थे.
5.8 प्रतिशत की वृद्धि का भी अनुमान है म्यूचुअल फंड के शेयरों के निवेश में
सेंगर ने कहा, ‘‘हमने पिछले महीने म्यूचुअल फंड के शेयरों में निवेश में 15.8 प्रतिशत की वृद्धि देखी. शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के देखते हुए निवेशकों ने जोखिम कम करने के लिये इक्विटी म्यूचुअल फंड का सहारा लिया.’’ बजाज कैपिटल के मुख्य अनुसंधान अधिकारी आलोक अग्रवाल ने कहा कि म्यूचुअल फंड प्रवाह सामान्य तौर पर निवेशकों के संबंधित म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश को प्रतिबिंबित करता है.